आर.के. इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
नई दिल्ली/ नरेला/ MCD LIVE NEWS
नरेला रोड स्थित आर.के. इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास और गरिमामयी वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन के चेयरमैन कृष्ण शर्मा, मैनेजिंग डायरेक्टर सुनीता शर्मा, निदेशक आकाश शर्मा एवं ऐश्वर्या शर्मा, प्रबंधन प्रतिनिधि शिल्पी शर्मा तथा प्रधानाचार्या निधि नेहरा विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम की शुरुआत महान दार्शनिक, शिक्षक एवं भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की पुण्य स्मृति को नमन करते हुए की गई। छात्रों ने सामूहिक गीत प्रस्तुत कर शिक्षकों को समर्पित किया। इसके साथ ही गुरु वंदना पर आधारित शास्त्रीय नृत्य ने सभी का मन मोह लिया।
इस अवसर पर शिक्षकों को टाइटल्स और सैश भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की मैनेजिंग डायरेक्टर सुनीता शर्मा ने अपने शुभाशीर्वाद और मंगलकामनाएँ देते हुए कहा कि “शिक्षक समाज की सबसे बड़ी शक्ति हैं। विद्यार्थी का उज्ज्वल भविष्य और राष्ट्र की प्रगति शिक्षकों के मार्गदर्शन से ही संभव है।”
प्रधानाचार्या निधि नेहरा ने भी समस्त शिक्षकों को शुभकामनाएँ देते हुए विद्यार्थियों को गुरुजनों का सम्मान करने और उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थियों और शिक्षकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी ने इस आयोजन को अविस्मरणीय बना दिया।
Comments
Post a Comment