दिल्ली नगर निगम शिक्षा समिति की बैठक संपन्न, प्रधानाचार्यों को मिलेगी अधिक वित्तीय शक्ति

दिल्ली नगर निगम शिक्षा समिति की बैठक संपन्न, प्रधानाचार्यों को मिलेगी अधिक वित्तीय शक्ति
# छोटे मरम्मत कार्य होंगे समय पर पूरे
# विद्यालयों में शिक्षा व सफाई व्यवस्था सुधार पर अहम फैसले
# दिल्ली नगर निगम शिक्षा समिति की बैठक: विद्यालयों में सफाई व शिक्षा सुधार पर बड़े फैसले
# 4000 नए सफाई कर्मचारी होंगे नियुक्त, टंकियों की सफाई तीन दिन में अनिवार्य
# शिक्षा समिति की बैठक में जोर: बच्चों को विद्यार्थी नहीं, अभिभावक की तरह दें मार्गदर्शन

नई दिल्ली। 28अगस्त 2025/ MCD LIVE NEWS 

दिल्ली नगर निगम शिक्षा समिति की आज हुई महत्वपूर्ण बैठक में निगम विद्यालयों की शिक्षा गुणवत्ता और मूलभूत सुविधाओं में सुधार को लेकर कई बड़े निर्णय लिए गए। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष योगेश वर्मा (एडवोकेट) ने की। इस अवसर पर एडिशनल कमिश्नर पंकज, डिप्टी चेयरमैन अमित खड़खड़ी तथा समिति के अन्य माननीय सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में सदस्यों ने विद्यालयों में शिक्षा के स्तर, सफाई कर्मचारियों व चौकीदारों की कमी, शौचालयों की स्थिति और छोटी-छोटी मरम्मत कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। सभी ने एक स्वर से शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ और पारदर्शी बनाने पर जोर दिया। विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की वित्तीय क्षमता (व्यय सीमा) को बढ़ाया जाएगा ताकि छोटे-मोटे कार्य समय पर पूरे किए जा सकें।
बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णय:

- सभी विद्यालयों में लगे सोलर पैनलों की नियमित जांच व मरम्मत अनिवार्य होगी।
- विद्यालयों की पीने के पानी की टंकियों की सफाई तीन दिनों के भीतर की जाएगी।
- विद्यालयों की सफाई व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी और लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी।
- कर्मचारियों की एल एवं सीएल छुट्टियों का रिकॉर्ड ऑनलाइन किया जाएगा।
- 4000 नए सफाई कर्मचारियों की शीघ्र नियुक्ति की जाएगी।
- सभी विद्यालयों के मेंटॉर टीचर्स की सूची का पुनरीक्षण किया जाएगा।




बैठक के अंत में अध्यक्ष योगेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली नगर निगम बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। विद्यालय केवल पढ़ाई की जगह नहीं, बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास का केंद्र हैं। इसलिए हर शिक्षक और अधिकारी को चाहिए कि वे बच्चों को विद्यार्थी ही नहीं, बल्कि अपने अभिभावक की तरह समझें और उनकी देखभाल करें। बता दें कि इस बैठक से यह साफ संदेश गया है कि निगम शिक्षा को प्राथमिकता देने के लिए ठोस और पारदर्शी कदम उठा रहा है, ताकि दिल्ली के बच्चों को बेहतर और सुरक्षित शैक्षिक वातावरण मिल सके।




Comments