सिंघू गांव वासियों ने किया भंडारे का आयोजन
- श्री दादा देवता प्रांगण में हुआ प्रसाद वितरण का कार्यक्रम
दिल्ली देहात MCD LIVE NEWS
श्री दादा देवता की असीम कृपया से समस्त गांव सिंघू वासियों ने रविवार, 29 जून 2025 को विशाल भंडारे का आयोजन किया जिसमें सहरावत खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष, संयोजक, वरिष्ठ सलाहकार व दिल्ली प्रदेश के कोषाध्यक्ष बावनी के प्रधान, नरेला सतहरे के प्रधान व खत्री खाप प्रधान के साथ क्षेत्रीय विधायक, पूर्व विधायक, निगम पार्षदों के साथ साथ अन्य गावों गण मान्य व्यक्ति हर्षोल्लास के साथ शामिल हुए।
ग्रामीण राजेंद्र कुमार, जोगिंदर सिंह, धर्म सिंह आदि ने बताया कि नरेला विधानसभा के सिंघु गांव में श्री दादा देवता पर भंडारे का आयोजन एक महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम है। यह आयोजन ग्रामीण समुदाय की एकता और धार्मिक भावना को दर्शाता है।
भंडारे में शामिल होने वाले लोग श्री दादा देवता की पूजा-अर्चना करते हैं और प्रसाद ग्रहण करते हैं। इस तरह के आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक समरसता और सामुदायिक भावना को बढ़ावा मिलता है।
बताया गया कि आसपास के गांव शेरशाह, जाटी कला, जाटी खुर्द, हमीद पुर, ताजपुर कला, बख्तावर पुर, रमज़ान पुर, अलीपुर, टिकरी खुर्द सिंघोला, नरेला, बवाना गांव के व्यक्तियों ने श्री दादा देवता का आशीर्वाद प्राप्त कर प्रसाद ग्रहण किया। समस्त गांव वासियों ने आए हुए सभी गणमान्यों का तहेदिल से स्वागत किया तथा श्री दादा देवता का समृद्धि चिन्ह भेंट किया।
Comments
Post a Comment