दिल्ली को मिलेगी 1139 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की सौगात : डॉ पंकज कुमार सिंह

दिल्ली को मिलेगी 1139 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की सौगात : डॉ पंकज कुमार सिंह 

- स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक में किया बड़ा ऐलान

नई दिल्ली, 21 जुलाई 2025।

दिल्ली सरकार राजधानी के हर नागरिक तक सस्ती, सुलभ और समग्र स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के अपने मिशन में तेजी से आगे बढ़ रही है। इसी क्रम में आज दिल्ली के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने सचिवालय में स्वास्थ्य विभाग, PWD, MCD, DDA और NDMC के अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। इस बैठक के बाद मंत्री ने कई बड़े और जनकल्याणकारी ऐलान किए।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इसी महीने दिल्लीवासियों को 30 से अधिक नए ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ की सौगात मिलने जा रही है, जबकि अगस्त के अंत तक 75 और नए स्वास्थ्य केंद्र शुरू किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि राजधानी के 950 से अधिक स्थानों पर आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की स्थापना के लिए फिजिबिलिटी जांच चल रही है, और सरकार का लक्ष्य है कि जल्द ही कुल 1139 आयुष्मान आरोग्य मंदिर राजधानी में कार्यरत हों।

डॉ. पंकज सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि MCD के खाली सामुदायिक केंद्रों, बारात घरों, मार्केट की दुकानों, पॉलीक्लिनिक्स और रेसिडेंशियल साइट्स जैसी जगहों की पहचान कर उन्हें हेल्थ सेंटर में तब्दील किया जाए। उन्होंने कहा कि 429 स्थानों की पहचान हो चुकी है, और इनमें से 98 को NOC भी मिल चुकी है। बस्ती विकास केंद्रों को भी प्राथमिकता दी जाएगी ताकि ग्रामीण दिल्ली तक भी ये सुविधाएं पहुंच सकें।

बैठक के दौरान सरकारी अस्पतालों के इंफ्रास्ट्रक्चर में हो रही देरी पर मंत्री ने PWD अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सख्त चेतावनी दी कि स्वास्थ्य से जुड़े किसी भी काम में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी के नेतृत्व में हमारी सरकार ‘स्वस्थ दिल्ली, सशक्त दिल्ली’ के संकल्प को साकार करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर मेडिकल सुविधाएं तक, दिल्ली सरकार हर स्तर पर स्वास्थ्य क्षेत्र को विश्व स्तरीय बनाने में जुटी है। फंड की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।”

अब हर मोहल्ले में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा होगी सुलभ
दिल्ली सरकार के इस कदम से राजधानी में स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच आम लोगों तक कहीं अधिक आसान होगी। मोहल्ला क्लीनिक मॉडल से आगे बढ़ते हुए आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की स्थापना, एक नई स्वास्थ्य क्रांति की शुरुआत मानी जा रही है।



Comments