बांकनेर के महिला पार्क में महीनों से बंद हाई मास्क लाइट
- अंधेरे और असुरक्षा में झूल रही महिलाएं
- टाटा पावर DDL और MCD के बीच उलझा है मामला
नई दिल्ली, 11 जुलाई 2025 / MCD LIVE NEWS
दिल्ली के नरेला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बांकनेर गांव में स्थित महिला पार्क इन दिनों अंधेरे में डूबा हुआ है। दिल्ली नगर निगम (MCD) के खसरा नंबर 37/25, रकबा (2-7) में स्थित इस पार्क की हाई मास्क लाइट बीते कई हफ्तों से बंद पड़ी है, जिससे स्थानीय महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासी और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बताया कि TPDDL (टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड) को इस समस्या के समाधान के लिए 1 जुलाई 2025 को शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत का नंबर भी दिया गया और आश्वासन मिला कि 72 घंटे में लाइट दुरुस्त कर दी जाएगी। मगर चार दिन बाद एक और मैसेज में टाटा पावर DDL ने जवाब दिया कि यह हाई मास्क लाइट उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आती और इसे MCD ठीक करेगा।
जब नागरिकों ने MCD से संपर्क किया, तो उन्होंने जवाब दिया कि यह कार्य टाटा पावर DDL के अधीन आता है। दोनों विभागों की आपसी तालमेल की कमी का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।
🌑 पार्क में गहराता अंधेरा, महिलाएं हुईं परेशान
बारिश का मौसम शुरू होते ही पार्क में अंधेरे के कारण कीट-पतंगों, सांप-बिच्छुओं और अन्य जहरीले जीवों का संभावित खतरा बढ़ गया है। महिलाएं और बुजुर्ग अब शाम के समय पार्क में टहलने या ओपन जिम की मशीनों का उपयोग करने से डरने लगी हैं। इससे न केवल सार्वजनिक सुविधा बाधित हुई है, बल्कि महिलाओं की स्वास्थ्य और सुरक्षा भी खतरे में पड़ गई है।
- उपराज्यपाल और जनप्रतिनिधियों को भेजा गया ज्ञापन
स्थानीय बांकनेर रेसिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से इस गंभीर समस्या पर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, ऊर्जा मंत्री आशीष सूद और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन भेजकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की गई है।
- स्थानीय निवासियों की अपील
स्थानीय लोगों का कहना है कि एक मामूली तकनीकी समस्या को लेकर विभागों की जिम्मेदारी टालने की मानसिकता से जनता को बार-बार परेशान किया जा रहा है। प्रशासन को चाहिए कि वह एक स्पष्ट जवाबदेही तय करे ताकि ऐसी सार्वजनिक समस्याएं समय पर हल हो सकें। जनहित में यह मांग की जाती है कि संबंधित विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर जल्द से जल्द हाई मास्क लाइट को ठीक किया जाए, ताकि महिलाओं को फिर से सुरक्षित और सुलभ पार्क सुविधा मिल सके।
Comments
Post a Comment