सामूहिक प्रयास से ही होगा डेंगू पर नियंत्रण : उपमहापौर


सामूहिक प्रयास से ही होगा डेंगू पर नियंत्रण : उपमहापौर
- डेंगू-मलेरिया से बचाव के लिए बेगमपुर में जागरूकता बैठक

नई दिल्ली 26/7/2025 : MCD LIVE NEWS 

मच्छर जनित बीमारियों के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली नगर निगम के नरेला जोन ने एक बड़ा कदम उठाया है। शनिवार को बेगमपुर वार्ड स्थित निगम औषधालय सभागार में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया से बचाव के लिए एक जन-जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे नगर निगम के उपमहापौर जयभगवान यादव ने कहा कि "डेंगू एक खतरनाक बीमारी है, लेकिन यदि हम सभी मिलकर साफ-सफाई और जागरूकता के साथ आगे बढ़ें, तो इसे रोका जा सकता है।" बैठक में मोहल्ला सुधार समितियों के प्रतिनिधि, ग्राम प्रधान और क्षेत्रीय गणमान्य लोगों सहित लगभग 100 से अधिक नागरिकों ने भाग लिया।

- किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं : जयभगवान यादव
उपमहापौर जयभगवान यादव ने साफ शब्दों में अधिकारियों को चेताया कि मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि डेंगू की रिपोर्टिंग व्यवस्था में पहले से काफी सुधार हुआ है, जिससे वास्तविक स्थिति को जानना अब आसान हो गया है। साथ ही उन्होंने सभी मोहल्ला समितियों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से साफ पानी की निकासी सुनिश्चित करें और जलजमाव रोकने के लिए जन-सहयोग को आगे लाएं।


- जनस्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी, जल्द होगी फॉगिंग
इस मौके पर उप-स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय हांडा ने बताया कि जनस्वास्थ्य विभाग लगातार अभियान चला रहा है। फिलहाल क्षेत्र में डेंगू और मलेरिया के मामले बहुत कम हैं, लेकिन सतर्कता ज़रूरी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि "बहुत जल्द पूरे क्षेत्र में फॉगिंग का कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।"

- लक्षण, इलाज और मच्छरों के जीवन चक्र पर हुई चर्चा
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय झा ने डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के लक्षण, सावधानियां और इलाज की जानकारी साझा की।
इसी के साथ दिल्ली नगर निगम द्वारा लगाई गई जागरूकता प्रदर्शनी में मच्छरों के जीवन चक्र, नियंत्रण उपाय और निगम की गतिविधियों को प्रदर्शित किया गया। स्थानीय लोगों ने प्रदर्शनी की सराहना की और कई सवाल भी पूछे।

- जन-हित में अपील: अपने घरों में रखें साफ-सफाई, पानी जमा न होने दें
नगर निगम ने क्षेत्र के सभी नागरिकों से अपील की है कि अपने घरों, छतों और आसपास पानी जमा न होने दें। बर्तन, कूलर, टायर आदि को समय-समय पर खाली करें और ढककर रखें। डेंगू का मच्छर साफ पानी में ही पनपता है, इसलिए जागरूकता और सतर्कता से ही इस पर नियंत्रण पाया जा सकता है।

Comments