दिल्ली को स्वच्छ रखना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है : राजा इकबाल सिंह
- दिल्ली नगर निगम ने चलाया 'सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ' अभियान
- वेगास मॉल में हुआ भव्य आयोजन
नई दिल्ली, 26 जुलाई।
दिल्ली नगर निगम द्वारा स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शनिवार को द्वारका स्थित वेगास मॉल में ‘सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ’ नामक एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में स्वच्छता के प्रति सहभागिता की भावना विकसित करना और वेक्टर जनित रोगों जैसे डेंगू व मलेरिया की रोकथाम के लिए जन-संवेदनशीलता बढ़ाना था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिल्ली नगर निगम के आयुक्त अश्वनी कुमार थे, वहीं निगम महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह ने विशेष रूप से भाग लेकर कार्यक्रम को संबोधित किया। इस मौके पर निगम के ज़ोनल उपायुक्त, वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न आरडब्ल्यूए प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।
महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि दिल्ली को स्वच्छ रखना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। हर नागरिक को अपने इलाके की सफाई में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। जब तक नागरिक जागरूक नहीं होंगे, तब तक कोई भी स्वच्छता अभियान पूरी तरह सफल नहीं हो सकता।
आयुक्त अश्वनी कुमार ने कहा कि हम अगस्त माह से पूरे दिल्ली में गहन स्वच्छता अभियान की शुरुआत करेंगे। स्कूल, कार्यालय, सार्वजनिक स्थल – सभी क्षेत्रों में यह अभियान चलाया जाएगा। मैं सभी नागरिकों से अपील करता हूँ कि वे इस मुहिम से जुड़ें, क्योंकि एक स्वच्छ शहर ही एक सशक्त राष्ट्र की नींव रखता है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे सफाई कर्मचारी सीमित संसाधनों में बेहतर काम कर रहे हैं, लेकिन जब तक नागरिक अपने घरेलू और व्यक्तिगत स्तर पर कचरा निपटान की आदतों को नहीं सुधारेंगे, तब तक पूर्ण सफलता संभव नहीं है।
कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक और मैजिक शो के माध्यम से स्वच्छता और सामुदायिक जिम्मेदारी का संदेश दिया गया। इसके अतिरिक्त निगम स्कूल की पूर्व छात्रा एवं चर्चित गायिका अंकिता मालवीया ने सामूहिक भागीदारी की थीम पर संगीतमय प्रस्तुतियाँ दीं, जिसे दर्शकों ने सराहा।
नजफगढ़ ज़ोन द्वारा आयोजित इस आयोजन में 200 से अधिक नागरिकों ने भाग लिया, जिनमें सामाजिक कार्यकर्ता, एनजीओ प्रतिनिधि, आरडब्ल्यूए सदस्य और निगम अधिकारी शामिल रहे। कार्यक्रम के अंत में स्वच्छता के प्रति योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया गया और सभी को ‘स्वच्छता शपथ’ दिलाई गई। दिल्ली नगर निगम ने स्पष्ट किया कि वह ऐसे सामुदायिक कार्यक्रमों के माध्यम से नागरिक कर्तव्यों को प्रोत्साहित करने और स्वच्छ व सुरक्षित दिल्ली के निर्माण में जनता को सहभागी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
Comments
Post a Comment