डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा नेताओं ने स्कूल बैग, साड़ी एवं सेनेटरी पैड वितरण किया


डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा नेताओं ने स्कूल बैग, साड़ी एवं सेनेटरी पैड वितरण किया

नई दिल्ली 6 जुलाई : MCD LIVE NEWS 

दिल्ली भाजपा के चांदनी चौक जिला ने आज यमुना खादर क्षेत्र में बसी महिलाओं एवं बच्चों के बीच साड़ी, सैनेटरी पैड एवं स्कूल बैग वितरण किया। 

भाजपा नेता गोपाल गर्ग द्वारा संयोजित कार्यक्रम में दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर एवं चांदनी चौक जिला भाजपा अध्यक्ष ने जनसंघ संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उसके बाद लगभग 400 महिलाओं को साड़ी, सैनेटरी पैड एवं बच्चों को स्कूल बैग वितरण किया।चांदनी चौक मंडल भाजपा के अध्यक्ष श्री रोहित शर्मा, पूर्व अध्यक्ष अशोक शर्मा आदि भी उपस्थित थे।
दिल्ली भाजपा मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि आज डा. मुखर्जी की जयंती के शुभ दिन पर गरीब महिलाओं एवं बच्चों की सेवा कर चांदनी चौक भाजपा ने जनसंघ संस्थापक के आदर्शों को पूर्ण किया है। उन्होने उपस्थित बच्चों से शिक्षा पाने के लिए पूरा श्रम करने को कहा क्योंकि शिक्षा ही उन्हे विषमताओं से बाहर लायेगी।

जिलाध्यक्ष अरविंद गर्ग ने कहा कि भाजपा के लिए राजनीति का मतलब केवल सत्ता संघर्ष नहीं हम राजनीति को जनसेवा का माध्यम बना कर काम करते हैं और इसीलिए आज यहां बच्चों को शिक्षा एवं महिलाओं को निजी सफाई एवं स्वच्छता के लिए प्रोत्साहित करने आये हैं। गोपाल गर्ग ने कहा कि हम सांसद श्री प्रवीन खंडेलवाल के नेतृत्व में गरीबों की सेवा के साथ ही कृत्रिम अंग एवं दिवयांग यंत्र, स्वास्थ्य जांच आदि पर काम कर रहे हैं।


Comments