14 अगस्त को YouTube पर धमाकेदार वापसी करेगी एक्शन-थ्रिलर फिल्म "बन्दूकराज"
- नहीं देखी तो देश की राजनीति से हो जायेंगे दूर
- राजनीति के काले सच पर बेबाक प्रहार, दर्शकों को फिर मिलेगा मनोरंजन और संदेश का संगम
मुंबई। 13 अगस्त 2025/MCD LIVE NEWS
मुम्बई के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता डॉ. संजय बिन्दल और सह-निर्माता अनिल बजाज की चर्चित एक्शन-थ्रिलर फिल्म "बन्दूकराज" अब YouTube पर अपना जादू बिखेरने आ रही है। यह फिल्म, जो वर्ष 2017 में सिनेमाघरों में प्रदर्शित होकर दर्शकों और समीक्षकों से सराही जा चुकी है, 14 अगस्त 2025 सुबह 11 बजे YouTube चैनल – sanstv4453 पर रिलीज़ होगी।
राजनीतिक ड्रामा और एक्शन के बेहतरीन मिश्रण वाली "बन्दूकराज" की कहानी हिंदुस्तान की राजनीति में फैले हिंसा, भ्रष्टाचार और सत्ता के लालच को उजागर करती है। फिल्म दिखाती है कि कैसे बंदूक के दम पर सत्ता में आए लोग जनता पर जुल्म ढाते हैं, और कैसे नायक इन अत्याचारों के खिलाफ खड़ा होकर अंततः बुराई पर अच्छाई की जीत दिलाता है।
निर्माता डॉ. संजय बिन्दल ने इस फिल्म की कहानी और पटकथा भी लिखी है, जबकि सह-निर्माता श्री अनिल बजाज के अनुसार, यह फिल्म धोखाधड़ी, बदले और खून-खराबे की राजनीति पर तीखा प्रहार करती है।
फिल्म के निर्देशक और मुख्य अभिनेता महेंद्र सिंह लोधी, संजय सिंह, और मुख्य अभिनेत्री के रूप में फैशन मॉडल भारती चौहान, रूबरू मिसेज इंडिया एवं सुपर मॉडल 2021 एनी शिविका सिंह बैस नज़र आएंगी। गीत-संगीत का जादू इंदर सिंह बैस, दिनेश यादव और हरीश शर्मा ने रचा है।
चार शानदार गीतों से सजी इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के ललितपुर, जखोरा, महरौनी और मध्य प्रदेश के इंदौर व उज्जैन की खूबसूरत लोकेशन्स पर हुई है, जो दर्शकों को मनोरंजन के साथ-साथ प्राकृतिक सौंदर्य का भी आनंद देंगे।
इस स्वतंत्रता दिवस से पहले, तैयार हो जाइए एक ऐसी सिनेमाई यात्रा के लिए, जो न सिर्फ मनोरंजन करेगी बल्कि आपको सोचने पर भी मजबूर कर देगी।
🎬 तैयार हो जाइए!
राजनीति के काले सच और एक्शन-थ्रिल का ज़बरदस्त संगम — "बन्दूकराज"
📅 14 अगस्त | 🕚 सुबह 11 बजे |
▶️ YouTube – sanstv4453
💥 सत्ता, साज़िश और संघर्ष की कहानी… जो आपको हिला देगी!
#BandookRaj #ActionThriller #PoliticalDrama #YouTubePremiere
Comments
Post a Comment