दीपावली से पहले व्यापारियों को बड़ी सौगात – 1600 करोड़ का जीएसटी रिफंड जारी करेगी सरकार
# IIT हैदराबाद के सहयोग से तैयार नया आईटी सिस्टम, रिफंड प्रक्रिया होगी तेज़ और पारदर्शी
नई दिल्ली। 31 अगस्त 2025
दिल्ली सरकार ने राजधानी के व्यापारियों को इस वर्ष दीपावली से पहले एक बड़ी सौगात देने का ऐलान किया है। सरकार ने घोषणा की है कि साल 2019 से लंबित पड़े लगभग ₹1600 करोड़ रुपये के जीएसटी रिफंड को जल्द ही व्यापारियों के खातों में भेज दिया जाएगा।
पिछली सरकार पर आरोप – हक़ से वंचित रहे व्यापारी
सरकार का कहना है कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछली सरकार ने इस जायज़ हक़ को लौटाने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया। परिणामस्वरूप, व्यापारियों की मेहनत की पूँजी सालों तक अटकी रही और कारोबारी वर्ग आर्थिक बोझ से दबा रहा।
# दीपावली से पहले खातों में पहुँचेगा पैसा
वर्तमान सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि यह पूरा रिफंड त्योहार से पहले व्यापारियों तक पहुँचे, ताकि वे दीपावली को और अधिक खुशहाली और आत्मविश्वास के साथ मना सकें।
# रिफंड प्रक्रिया होगी आसान और तेज़
रिफंड प्रक्रिया को तेज़ और पारदर्शी बनाने के लिए सरकार ने IIT हैदराबाद के सहयोग से एक नया आईटी सिस्टम तैयार किया है। इस सिस्टम की मदद से हर आवेदन का निपटान अब पहले से कहीं ज़्यादा तेज़ी और सटीकता से होगा।
# सरकार का संकल्प
सरकार ने दोहराया कि उसका संकल्प है – दिल्ली के व्यापारियों को सम्मान देना, कारोबार को आसान बनाना,और राजधानी की आर्थिक प्रगति को नई गति देना।
Comments
Post a Comment