प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अगस्त को करेंगे यू.ई.आर.-2 परियोजना का उद्घाटन
- उप महापौर ने किया निरीक्षण, रोहिणी सेक्टर-37 में तैयारियां तेज
नई दिल्ली, 15 अगस्त 2025
रोहिणी सेक्टर-37 में 17 अगस्त 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा यू.ई.आर.-2 परियोजना का भव्य उद्घाटन किया जाएगा।
इसी कड़ी में आज परियोजना स्थल पर दिल्ली के उपमहापौर जयभगवान यादव और अधिकारियों ने पहुंचकर निरीक्षण किया और तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान निगम उपायुक्त राकेश कुमार, सहायक आयुक्त जयप्रकाश, वरिष्ठ अधीक्षक ओमकार सिंह, उप अधीक्षक योगेश शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी अजय हांडा, मलेरिया विभाग से दिनेश माथुर, उद्यान विभाग से सतिंदर, उप निरीक्षक संजय और कनिष्ठ अभियंता राकेश मौजूद रहे।
अधिकारियों का कहना है कि यह दौरा आगामी कार्यक्रम के सुचारू और सफल आयोजन के लिए एक महत्वपूर्ण और सकारात्मक कदम है। यू.ई.आर.-2 परियोजना के शुरू होने से क्षेत्र में यातायात सुगम होगा और लोगों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी।
Comments
Post a Comment