2027 से शुरू होगा AI का ‘नरक जैसा दौर’

2027 से शुरू होगा AI का ‘नरक जैसा दौर’
 – गूगल के पूर्व टॉप अफसर का दावा

नई दिल्ली। MCD LIVE NEWS 

गूगल के पूर्व अधिकारी मो गॉवडेट ने चेतावनी दी है कि आने वाले वर्षों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) दुनिया पर हावी हो सकता है और 2027 से इंसानों के लिए ‘नरक जैसा दौर’ शुरू होगा। उनका कहना है कि अगले 15 साल तक AI बड़े पैमाने पर नौकरियां खत्म करेगा, खासकर व्हाइट कॉलर जॉब्स पर सबसे ज्यादा खतरा मंडरा रहा है।

गॉवडेट ने ‘डायरी ऑफ ए सीईओ’ पॉडकास्ट में बताया कि उनकी कंपनी Emma.love को पहले 350 लोगों की जरूरत थी, लेकिन अब सिर्फ 3 लोग AI की मदद से पूरा काम संभाल रहे हैं। उन्होंने AI को ‘दो धारी तलवार’ बताते हुए कहा कि यह तकनीकी विकास लाएगा, लेकिन बेरोजगारी और आर्थिक असमानता भी तेजी से बढ़ाएगा।

गूगल के पूर्व अधिकारी मो गॉवडेट का चौंकाने वाला दावा – 2027 से शुरू होगा AI का ‘नरक जैसा दौर’

नई दिल्ली। गूगल के रिसर्च डिवीजन Google X में कार्य कर चुके पूर्व शीर्ष अधिकारी मो गॉवडेट ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को लेकर सनसनीखेज भविष्यवाणी की है। उनका कहना है कि आने वाले कुछ वर्षों में AI दुनिया पर राज कर सकता है और 2027 से शुरू होने वाला समय इंसानों के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण होगा। गॉवडेट का मानना है कि इस दौर में AI न केवल बड़े पैमाने पर नौकरियां खत्म करेगा, बल्कि सामाजिक और आर्थिक असमानता भी तेजी से बढ़ेगी।

यह बयान उन्होंने हाल ही में ‘डायरी ऑफ ए सीईओ’ पॉडकास्ट में दिया, जो अब दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गया है।

15 साल तक नौकरियों पर भारी पड़ेगा AI

मो गॉवडेट ने चेतावनी दी है कि अगले 15 वर्षों में AI विशेष रूप से व्हाइट कॉलर जॉब्स (डिग्री और स्किल आधारित नौकरियां) के लिए सबसे बड़ा खतरा बन जाएगा। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि उनकी स्टार्टअप कंपनी Emma.love को पहले 350 कर्मचारियों की जरूरत होती थी, लेकिन अब केवल 3 लोग AI की मदद से पूरे काम को संभाल रहे हैं।

गॉवडेट के अनुसार, यह स्पष्ट संकेत है कि AI की तेज़ प्रगति के कारण नौकरियों का बड़े पैमाने पर सफाया हो रहा है और आने वाले सालों में यह रफ्तार और बढ़ेगी।

‘दो धारी तलवार’ साबित होगा AI

उन्होंने कहा कि AI इंसानियत के लिए ‘दो धारी तलवार’ की तरह है। एक ओर यह तकनीकी विकास और उत्पादकता को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा, वहीं दूसरी ओर यह लाखों लोगों को बेरोजगार कर एक ‘नरक जैसे दौर’ की शुरुआत कर सकता है।





Comments