दिल्ली जल बोर्ड ने 40 स्थानों पर आयोजित किए जन संपर्क शिविर


दिल्ली जल बोर्ड ने 40 स्थानों पर आयोजित किए जन संपर्क शिविर
- बड़ी संख्या में लोगों को मिला लाभ

नई दिल्ली, 5 अगस्त 2025

दिल्ली जल बोर्ड के राजस्व विभाग द्वारा आज राजधानी के 40 अलग-अलग स्थानों पर एक साथ जन संपर्क शिविरों का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य आम जनता को जल और सीवर से जुड़ी सेवाओं का त्वरित समाधान प्रदान करना था। यह शिविर नागरिकों की सुविधा के लिए उनके नज़दीकी क्षेत्रों में आयोजित किए गए, जिससे बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हुए।
दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार इन शिविरों में निम्नलिखित प्रमुख सेवाएं प्रदान की गईं:
नया जल/सीवर कनेक्शन एवं उसका स्वीकृति कार्य
नामांतरण, कनेक्शन कटवाने अथवा पुनः चालू कराने की सुविधा
जल/सीवर बिल से जुड़ी शिकायतों का समाधान
मीटर बदली से संबंधित सूचनाएं देना
मोबाइल नंबर अपडेट कराना
बिल और भुगतान रसीदें प्राप्त करना
बकाया राशि की जानकारी एवं बिल बनवाना आदि


खास बात यह रही कि प्रत्येक शिविर में क्षेत्रीय राजस्व अधिकारी स्वयं उपस्थित रहे, जिससे मौके पर ही अधिकांश समस्याओं का तत्काल निपटारा किया गया। जनता ने इस पहल की सराहना की और कहा कि इससे उन्हें विभाग के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ी।

दिल्ली जल बोर्ड ने घोषणा की है कि अगस्त माह के हर मंगलवार को ऐसे ही शिविर दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग लाभ उठा सकें। बता दें कि जनहित में यह एक सराहनीय पहल है, जो 'सुविधा आपके द्वार' की दिशा में एक मजबूत कदम है। इससे न केवल नागरिकों को त्वरित सेवा मिल रही है, बल्कि विभाग और जनता के बीच संवाद भी सशक्त हो रहा है।


Comments