स्वतंत्रता दिवस पर अलीपुर में मनाया कुश्ती का जश्न, 75वां भव्य दंगल आयोजित
- गणमान्य अतिथियों ने बढ़ाया उत्साह
नरेला विधानसभा, 15 अगस्त 2025।
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर अलीपुर स्थित बड़ा शिव मंदिर परिसर में 75वां भव्य दंगल बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस आयोजन का संचालन दंगल कमेटी एवं ग्रामवासियों के सहयोग से किया गया, जिसमें हजारों ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में विशेष तौर पर दिल्ली सरकार के मंत्री रविंद्र इंद्राज, नरेला विधायक राजकरण खत्री, तथा अलीपुर थाना प्रभारी शैलेंद्र शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे और पहलवानों का हौसला बढ़ाया।
दंगल में पहलवानों ने अपने दमखम और दांव-पेंच से दर्शकों का मन मोह लिया। जीत और हार से परे यह आयोजन ग्रामीण एकता, खेल भावना और स्वतंत्रता दिवस की सार्थकता का प्रतीक बना।
ग्रामीणों का कहना था कि यह दंगल केवल खेल नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखने का माध्यम है। स्वतंत्रता दिवस पर ऐसे आयोजनों से नई पीढ़ी को देशभक्ति और खेल भावना का अमूल्य संदेश मिलता है।
इस अवसर पर दंगल समिति ने जग उत्थान मीडिया ग्रुप के मुख्य संपादक अनिल मलिक को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया और उनकी जनहित पत्रकारिता की सराहना की।
Comments
Post a Comment