पूर्वी दिल्ली में खुखरायण वर्ल्ड ब्रदरहुड ने मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस


पूर्वी दिल्ली में खुखरायण वर्ल्ड ब्रदरहुड ने मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस
- शहीद पवन साहनी को न्याय दिलाने की मांग, समाज सेवा का संकल्प

नई दिल्ली। MCD LIVE NEWS 

79वें आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर खुखरायण वर्ल्ड ब्रदरहुड बिरादरी – पूर्वी दिल्ली यूनिट ने लाल मंदिर, राधे पूरी, कृष्णा नगर में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव साहनी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक डॉ. अनिल गोयल ने ध्वजारोहण कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। 

आयोजन में बिरादरी के पदाधिकारी विनोद भसीन (प्रधान), राकेश लवली साहनी (महासचिव) और विनोद साहनी (कोषाध्यक्ष) ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर दिल्ली नगर निगम के पर्यावरण स्वास्थ्य विभाग के चेयरमैन एवं पार्षद संदीप कपूर, उपाध्यक्ष गुरशरण घई, शहीद पवन साहनी मेमोरियल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं पत्रकार प्रवेश साहनी, महासचिव दीपक भसीन, दीपक चढ़ा, आलोक भसीन, विजय कोहली, सतीश साहनी, परवीन सुरी, अजय आनंद सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

विधायक डॉ. गोयल ने कहा कि “खुखरायण समाज आजादी के बाद पाकिस्तान से खाली हाथ भारत आया था, लेकिन मेहनत और लगन से ‘जीरो से हीरो’ बनकर आज हर क्षेत्र में सम्मानजनक स्थान प्राप्त किया है।” पार्षद संदीप कपूर ने वीर जवानों के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि समाज सेवा हर नागरिक का कर्तव्य है और आज के दिन हमें अच्छे कार्य का संकल्प लेना चाहिए।

कार्यक्रम में शहीद पवन साहनी के मामले को उठाते हुए बिरादरी ने विधायक को एक मांगपत्र सौंपा और कहा कि पिछले 35 वर्षों से न्याय का इंतजार हो रहा है, जिसे गंभीरता से हल किया जाना चाहिए। अंत में, पत्रकार प्रवेश साहनी ने सभी को ‘साहनी टाइम्स’ समाचारपत्र की ओर से उनकी फोटो वाले आकर्षक कैलेंडर भेंट किए। राष्ट्रभक्ति गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।



Comments