स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज में 79वां स्वतंत्रता दिवस का आयोजन

स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज में 79वां स्वतंत्रता दिवस का आयोजन 
- “राष्ट्र प्रथम, सदैव प्रथम” की गूंज से गूंजा परिसर
- एनसीसी कैडेट्स का अनुशासन और देशभक्ति बनी आकर्षण का केंद्र

दिल्ली, 15 अगस्त 2025 / MCD LIVE NEWS 

दिल्ली विश्वविद्यालय के स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज में 79वां स्वतंत्रता दिवस इस बार “राष्ट्र प्रथम, सदैव प्रथम” थीम के साथ बड़े उत्साह, जोश और अनुशासन के माहौल में मनाया गया। देशभक्ति की भावना से सराबोर इस समारोह का आयोजन कॉलेज की एनसीसी इकाई के कुशल प्रबंधन में हुआ, जिसने आयोजन में राष्ट्रीय गौरव और एकता का शानदार संदेश दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य प्रो. प्रवीण गर्ग द्वारा ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के सामूहिक गायन से हुआ। अपने प्रेरक संबोधन में प्रो. गर्ग ने स्वतंत्रता सेनानियों के अद्वितीय बलिदान को नमन करते हुए विद्यार्थियों से कहा कि “राष्ट्रहित से बढ़कर कोई हित नहीं। हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह एकता, अखंडता और जिम्मेदारी की भावना के साथ देश के विकास में योगदान दे।


एनसीसी कैडेट्स ने परेड, सुरक्षा व्यवस्था और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के संचालन की पूरी जिम्मेदारी बखूबी निभाई। उनका सुसंगठित मार्च-पास्ट और अनुशासन एनसीसी प्रशिक्षण का जीवंत उदाहरण बना, जिसे दर्शकों ने जोरदार तालियों से सराहा।सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देशभक्ति गीत, कविताएं और भाषणों ने उपस्थित जनों के भीतर राष्ट्रप्रेम की नई ऊर्जा भर दी। कॉलेज प्रशासन ने एनसीसी कैडेट्स और स्टाफ के उत्कृष्ट योगदान की खुलकर सराहना की।

कार्यक्रम का समापन मिठाई वितरण के साथ हुआ, जिससे विद्यार्थियों, स्टाफ और अतिथियों के बीच भाईचारा और आनंद का माहौल बना। यह समारोह न केवल आज़ादी का जश्न था, बल्कि युवाओं के दिलों में राष्ट्र सर्वोपरि रखने का संकल्प भी जगाने वाला रहा।


Comments