टूटे नाले से खेतों में भराव, विधायक ने निरीक्षण कर, तुरंत समाधान के दिए निर्देश


टूटे नाले से खेतों में भराव, विधायक ने किया मौके पर निरीक्षण, तुरंत समाधान के दिए निर्देश

- "टूटे नाले से खेत डूबे, विधायक खत्री की तत्परता से मिली राहत"
- "झंगोला में जलभराव संकट, विधायक पहुँचे मौके पर, दिए त्वरित समाधान के निर्देश"
- "बारिश से टूटा नाला, किसानों की चिंता दूर करने मैदान में उतरे विधायक"
- "किसान हित में राजकरण खत्री की बड़ी पहल, नाले की मरम्मत का आदेश"

नई दिल्ली MCD LIVE NEWS

नरेला विधानसभा के झंगोला गाँव में हाल की भारी बारिश के कारण नाले को गंभीर नुकसान पहुँचा, जिससे आसपास के किसानों के खेतों में पानी भर गया। किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए नरेला विधानसभा के विधायक राजकरण खत्री रविवार को स्वयं मौके पर पहुँचे और टूटे नाले की स्थिति का गहन निरीक्षण किया।



निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित विभागों और अधिकारियों से तुरंत बातचीत कर पानी निकासी और नाले की मरम्मत के लिए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में इस प्रकार की स्थिति दोबारा न हो, इसके लिए स्थायी समाधान निकाला जाएगा।

विधायक खत्री ने कहा कि किसानों की सुविधा और क्षेत्र का विकास मेरी प्राथमिकता है। किसी भी परिस्थिति में किसान परेशान नहीं होने चाहिए।स्थानीय किसानों ने विधायक के त्वरित हस्तक्षेप और संकल्प की सराहना की। यह पहल न केवल तत्काल राहत प्रदान करेगी बल्कि आने वाले समय में जलभराव की समस्या से भी बचाव सुनिश्चित करेगी।

#नरेला #झंगोला #किसानहित #जलभराव #विकास #राजकरण_खत्री

Comments