सिंघू सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रदूषण पर जागरूकता वर्कशॉप

सिंघू सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रदूषण पर जागरूकता वर्कशॉप
- छात्रों ने लिया पर्यावरण बचाने का संकल्प

नई दिल्ली, 12 अगस्त 2025

दिल्ली देहात के सिंघू गांव स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज आरडब्ल्यूए सिंघू के सहयोग से टेरी (TERI) एनजीओ द्वारा प्रदूषण पर एक विशेष जागरूकता वर्कशॉप आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चे, आरडब्ल्यूए पदाधिकारी, स्कूल के प्रधानाचार्य और टेरी के विशेषज्ञ मौजूद रहे।
वर्कशॉप में टेरी से आए पदाधिकारी ने विस्तार से बताया कि प्रदूषण किन कारणों से फैलता है, इसका मानव जीवन पर क्या असर होता है और किन-किन गंभीर बीमारियों को जन्म देता है। उन्होंने प्लास्टिक के अंधाधुंध प्रयोग, वाहनों से निकलने वाला धुआं, औद्योगिक कचरा और ध्वनि प्रदूषण जैसे मुख्य कारणों पर प्रकाश डाला।
विशेषज्ञों ने बताया कि प्रदूषण से श्वसन रोग, हृदय संबंधी समस्याएं, त्वचा रोग और बच्चों में मानसिक विकास में बाधा जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं। उन्होंने इसके समाधान के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण, सार्वजनिक परिवहन का उपयोग, प्लास्टिक के विकल्प अपनाने और स्वच्छ ऊर्जा को प्रोत्साहित करने जैसे उपाय सुझाए।
आरडब्ल्यूए महासचिव राजेंद्र सिंह और कोषाध्यक्ष ने अपने विचार रखते हुए कहा कि स्थानीय स्तर पर जागरूकता और सामूहिक प्रयास से प्रदूषण पर काबू पाया जा सकता है। स्कूल की प्रधानाचार्य ने बच्चों से अपील की कि वे अपने परिवार और मोहल्ले में प्रदूषण रोकने के लिए संदेश फैलाएं।
कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने शपथ ली कि वे पर्यावरण की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएंगे और प्रदूषण घटाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। वर्कशॉप ने न केवल बच्चों बल्कि बड़ों में भी स्वच्छ और हरा-भरा भविष्य बनाने का संकल्प जगाया।


Comments