राष्ट्रीय रस्साकसी प्रतियोगिता में चमके विक्टर पब्लिक स्कूल के खिलाड़ी, दिल्ली को दिलाए पदक

राष्ट्रीय रस्साकसी प्रतियोगिता में चमके विक्टर पब्लिक स्कूल के खिलाड़ी, दिल्ली को दिलाए पदक


#राष्ट्रीय रस्साकसी प्रतियोगिता में दिल्ली के लालों का दम, विक्टर पब्लिक स्कूल को मिला सिल्वर और ब्रॉन्ज
#शिरडी में गूँजा दिल्ली का नाम, विक्टर पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते पदक
#दिल्ली के बच्चों का शानदार प्रदर्शन : राष्ट्रीय रस्साकसी में बालिकाओं को रजत, बालकों को कांस्य पदक
#खेलों में चमके विक्टर पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राएँ, प्रिंसिपल ने किया सम्मानित

नई दिल्ली/पूर्वी दिल्ली।

खेल के मैदान में एक बार फिर दिल्ली के बच्चों ने अपने जज़्बे और प्रतिभा का लोहा मनवाया। महाराष्ट्र के शिरडी में आयोजित राष्ट्रीय रस्साकसी प्रतियोगिता (अंडर-15 कैटेगरी) में विक्टर पब्लिक स्कूल, मौजपुर शाखा के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर दिल्ली का नाम रोशन किया। विद्यालय की छात्रा वर्ग की बालिकाओं – अर्पिता, अंशिका अग्रवाल, ग्रीष्मा और हिबा रिज़वी ने बेहतरीन समन्वय और संघर्षशील खेल दिखाते हुए द्वितीय स्थान हासिल किया और सिल्वर मेडल जीता। वहीं छात्र वर्ग में चैतन्य, वंश, कृष्णा, अर्पण, तनिष्क और यश ने दमदार प्रदर्शन कर टीम को तृतीय स्थान दिलाया और कांस्य पदक अपने नाम किया।
प्रतियोगिता से लौटने पर स्कूल में खिलाड़ियों का उत्साहपूर्ण स्वागत किया गया। प्रिंसिपल पूजा पांचाल ने बच्चों का अभिनंदन करते हुए कहा कि “ये उपलब्धि सिर्फ़ विद्यालय ही नहीं, बल्कि पूरे दिल्ली के लिए गर्व का विषय है। खेलों से बच्चों में अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास पनपता है।” उन्होंने विशेष रूप से कोच कामिनी शर्मा के समर्पण और मेहनत की सराहना की, जिन्होंने बच्चों की प्रतिभा को निखारने में अहम भूमिका निभाई।

इस उपलब्धि से विद्यालय के साथ-साथ क्षेत्रवासियों में भी गर्व और खुशी की लहर है। प्रतियोगिता में जीते गए ये पदक इस बात का सबूत हैं कि यदि बच्चों को उचित मार्गदर्शन और प्रोत्साहन मिले, तो वे राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना सकते हैं।



Comments