सैकड़ों बच्चों को बेहतर शिक्षा का अवसर मिलेगा : सत्या शर्मा
- नव निर्मित विद्यालय भवन का लोकार्पण
- शिक्षा से सशक्त समाज की दिशा में अहम पहल
नई दिल्ली। MCD LIVE NEWS
शिक्षा को समाज की असली ताकत मानते हुए आज दिल्ली नगर निगम शिक्षा विभाग, केशवपुरम क्षेत्र द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में नव निर्मित विद्यालय भवन का उद्घाटन किया गया। स्थाई समिति अध्यक्ष सत्या शर्मा ने कहा कि इस विद्यालय के निर्माण से न केवल सैकड़ों बच्चों को बेहतर शिक्षा का अवसर मिलेगा, बल्कि यह कदम आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को संवारने में मील का पत्थर साबित होगा।
समारोह में पहुंचे बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अतिथियों का मन मोह लिया। बच्चों के आत्मविश्वास और उनकी ऊर्जा ने इस बात का संदेश दिया कि आने वाला कल और भी उज्ज्वल होगा।
इस मौके पर दिल्ली नगर निगम के महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह, स्थाई समिति अध्यक्ष सत्या शर्मा, सांसद प्रवीण खंडेलवाल, विधायक पूनम शर्मा, उप महापौर जय भगवान यादव और एडिशनल कमिश्नर पंकज अग्रवाल सहित कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।
नेताओं ने कहा कि "शिक्षा ही सशक्त समाज की नींव है। यह नया विद्यालय न केवल बच्चों को बेहतर शैक्षिक माहौल देगा, बल्कि उनके व्यक्तित्व विकास और उज्ज्वल भविष्य की दिशा में भी एक मजबूत आधार बनेगा।" स्थानीय नागरिकों और अभिभावकों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि लंबे समय से क्षेत्र में एक अच्छे विद्यालय की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, जो अब पूरी हो गई है।
Comments
Post a Comment