असोला-फतेहपुर बेरी की वाल्मीकि बस्ती में जलभराव से हाहाकार
- बीमारी फैलने का खतरा
नई दिल्ली MCD LIVE NEWS
दिल्ली के दक्षिणी छोर पर स्थित असोला-फतेहपुर बेरी गांव की वाल्मीकि बस्ती इन दिनों बदबूदार पानी से घिरी हुई है। बारिश में लगातार जलभराव के कारण यहां के हालात इतने बिगड़ गए हैं कि गंदा पानी लोगों के घरों के अंदर तक पहुंच गया है। स्थानीय निवासी अब संक्रमण और भयंकर बीमारियों के खतरे से घबराए हुए हैं।
गांव के देवेंद्र सिंह प्रधान ने बताया कि बस्ती में पिछले कई दिनों से गंदा पानी जमा है, जिसमें मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है और बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक बुखार, त्वचा रोग और डेंगू-मलेरिया के खतरे में हैं। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि “दिल्ली के मुख्यमंत्री और एमसीडी के कमिश्नर को यहां आकर देखना चाहिए कि हम किस हालत में रह रहे हैं। इस पानी के बाद जो बीमारियां फैलेंगी, उनसे हमें कौन बचाएगा?”
जनहित में यह जरूरी है कि संबंधित विभाग तुरंत राहत कार्य शुरू करें, जलभराव खत्म करने की व्यवस्था करें और बीमारी के प्रकोप से पहले ही बचाव के कदम उठाए जाएं।
प्रधान ने प्रशासन से अपील की कि वाल्मीकि समाज के नागरिकों पर रहम करते हुए तत्काल बस्ती की सफाई कराई जाए और पूरे क्षेत्र में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जाए। स्थानीय लोगों का कहना है कि अभी तक कोई भी अधिकारी मौके पर हालात का जायजा लेने नहीं आया है। बस्ती के हालात यह दर्शाते हैं कि यदि तुरंत कार्रवाई नहीं हुई, तो आने वाले दिनों में यहां गंभीर स्वास्थ्य संकट खड़ा हो सकता है।
Comments
Post a Comment