हिन्दी ज्ञान प्रतियोगिता में निगम कर्मचारियों ने दिखाया उत्साह
22 अगस्त 2025
दिल्ली नगर निगम के राजभाषा विभाग द्वारा शुक्रवार को हिन्दी ज्ञान प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य कर्मचारियों में हिन्दी भाषा के प्रति अभिरुचि, लेखन कौशल और रचनात्मकता को बढ़ावा देना था। इस अवसर पर निगम के अनेक कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता के अंतर्गत आयोजित परीक्षा में प्रतिभागियों का मूल्यांकन उनकी रचनात्मकता, अभिव्यक्ति की स्पष्टता, भाषा की शुद्धता और मौलिकता के आधार पर किया गया।
विजेताओं को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार भी घोषित किए गए हैं। इनमें प्रथम पुरस्कार 4000, द्वितीय 3000, तृतीय 2000 और चतुर्थ पुरस्कार 800 रखा गया है।
राजभाषा विभाग का कहना है कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं कर्मचारियों में भाषा-प्रेम और सृजनात्मक अभिव्यक्ति को बढ़ावा देने के साथ-साथ हिन्दी को सरकारी कामकाज में और सशक्त बनाने का प्रयास हैं। विभाग समय-समय पर इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित करता रहा है। स्थानीय नागरिकों और प्रतिभागियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि हिन्दी हमारी सांस्कृतिक धरोहर है और इसे बढ़ावा देना हम सबकी जिम्मेदारी है।
Comments
Post a Comment