निगम सफाई कर्मियों को मनमाने तरीके से निकाल रही एमसीडी : जगपाल रिढलान



निगम सफाई कर्मियों को मनमाने तरीके से निकाल रही एमसीडी : जगपाल रिढलान 

- निगम प्रशासन पर यूनियनों ने लगाए गंभीर आरोप

 नई दिल्ली MCD LIVE NEWS 

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) प्रशासन पर सफाई कर्मियों को मनमाने तरीके से हटाए जाने के आरोप निगम की सफाई यूनियनों ने लगाए हैं और इसके चलते सोमवार को नरेला जोन सभागार में अखिल भारतीय मजदूर परिषद और दिल्ली नगर निगम समस्त कोर कमेटी के बैनर तले करीब दौ सौ सफाई कर्मियों ने निगम उपायुक्त राकेश कुमार से मुलाकात की और निगम से हटाए गए सफाई कर्मचारी अमर कुमार का मामला बैठक में जोर शोर से उठाया। 

अखिल भारतीय मजदूर परिषद के नरेला जोन अध्यक्ष जगपाल रिढ़लान ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि सफाई कर्मचारी अमर कुमार को हटाने में निगम प्रशासन ने ना तो कोई कारण बताओ नोटिस जारी किया और ना ही आठ अगस्त 2025 को जारी किए कार्यालय आदेश में नौकरी से हटाए जाने संबंधी कोई कारण बताया गया। सफाई कर्मचारी यूनियन से जुड़े राजेश चावरिया ने इस बैठक के बाद बताया कि इस मामले पर निगम उपायुक्त राकेश कुमार ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में नियमानुसार कार्य किया जाएगा। 

Comments