आर.के. इंटरनेशनल स्कूल में गणपति बप्पा की भव्य स्थापना
#गणेश चतुर्थी का पर्व हमें जीवन में नई ऊर्जा, प्रेरणा और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का संदेश देता है।
नई दिल्ली/नरेला/ MCD LIVE NEWS
आर.के. इंटरनेशनल स्कूल में गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर गणपति बप्पा की भव्य स्थापना बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धाभाव के साथ की गई। पूरे विद्यालय का वातावरण गणेश वंदना, मंत्रोच्चारण और भक्ति गीतों से गूँज उठा। विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों ने मिलकर उत्साहपूर्वक इस आयोजन में भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन नरेंद्र कृष्ण शर्मा, प्रबंध निदेशिका सुनीता शर्मा, निदेशक आकाश शर्मा एवं ऐश्वर्या शर्मा, प्रबंधन प्रतिनिधि शिल्पी शर्मा और निधि नेहरा की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। सभी अतिथियों ने गणेश भगवान की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर विधिवत पूजा-अर्चना की।
प्रबंध निदेशिका सुनीता शर्मा ने इस अवसर पर विद्यालय परिवार को संबोधित करते हुए कहा कि "गणेश चतुर्थी का पर्व हमें जीवन में नई ऊर्जा, प्रेरणा और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का संदेश देता है। गणपति बप्पा हमारे सभी विद्यार्थियों और स्टाफ को बुद्धि, सफलता और समृद्धि का आशीर्वाद दें। मैं विद्यालय से जुड़े सभी अभिभावकों, बच्चों और शिक्षकों को इस पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ देती हूँ।"
पूरे विद्यालय में बच्चों ने पारंपरिक परिधानों में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं और भक्ति गीतों पर नृत्य कर सभी का मन मोह लिया। गणपति बप्पा की स्थापना ने न केवल विद्यालय के वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया, बल्कि विद्यार्थियों के बीच भारतीय संस्कृति और परंपराओं के प्रति श्रद्धा और उत्साह भी जाग्रत किया।
Comments
Post a Comment