’दिल्ली को कूड़े से आज़ादी’ अभियान के तहत खेलों का आयोजन




’दिल्ली को कूड़े से आज़ादी’ अभियान के तहत खेलों का आयोजन

- निगम बांकनेर वार्ड के विद्यालय में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम


नई दिल्ली  MCD LIVE NEWS 


स्वच्छ दिल्ली - स्वस्थ दिल्ली के लक्ष्य को लेकर चल रहे ’दिल्ली को कूड़े से आज़ादी’ कार्यक्रम के तहत दिल्ली नगर निगम के बांकनेर वार्ड स्थित वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को ’खेल प्रतियोगिताओं’ का आयोजन हुआ। इस अनोखी पहल में खेलों को स्वच्छता अभियान से जोड़ा गया ताकि युवा और नागरिक समाज दोनों ही साफ-सुथरी दिल्ली बनाने की मुहिम में सक्रिय भागीदारी निभा सकें। कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेला ज़ोन के उपायुक्त राकेश कुमार एवं बांकनेर वार्ड के निगम पार्षद अर्जुन अवार्डी और भारतीय प्रो कबड्डी लीग के पूर्व कप्तान दिनेश भारद्वाज ने की। 




कार्यक्रम के दौरान निगम पार्षद दिनेश भारद्वाज ने कहा कि ’खेल और स्वच्छता, दोनों ही समाज को आगे बढ़ाने के सबसे बड़े साधन हैं। ’खिलाड़ी अपनी मेहनत और लगन से जैसे मैदान को चमकाते हैं, वैसे ही नागरिकों को भी अपने शहर को स्वच्छ रखना चाहिए। वहीं, निगम उपायुक्त राकेश कुमार ने कहा कि खेल से जहां युवाओं का व्यक्तित्व निखरता है, वहीं स्वच्छता से समाज का स्वास्थ्य सुधरता है। यदि दोनों को साथ लेकर चला जाए, तो न केवल ’दिल्ली स्वच्छ’ बनेगी, बल्कि ’खिलाड़ियों का भविष्य भी उज्ज्वल’ होगा।


बता दें कि यहां महत्वपूर्ण बात यह रही कि इस आयोजन ने खिलाड़ियों को खेल के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारी निभाने का भी संदेश दिया। विशेषकर बच्चों और युवाओं ने खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे उनके आत्मविश्वास में भी इज़ाफा हुआ। इस अवसर पर मंच पर सहायक आयुक्त जयप्रकाश, नवनियुक्त आईएएस अधिकारी सुरज, उप शिक्षा निदेशक उषा, स्वच्छता अधीक्षक ओंकार व सुभाष सहित निगम के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। मंच संचालन की जिम्मेदारी स्वच्छता विभाग के एएसआई रविन्द्र और एसआई नवीन ने निभाई। प्रतियोगिताओं में विजेता टीमों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया, जिससे खिलाड़ियों का उत्साह दोगुना हो गया।



---

Comments