द्वारका में भूमि पूजन के साथ रामलीला की तैयारियां शुरू
#श्रद्धा और संस्कारों के लिए बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग
नई दिल्ली, द्वारका सेक्टर-10
द्वारका श्रीरामलीला समिति, सेक्टर-10 द्वारा श्रीराम के आदर्शों और जीवन चरित्र के प्रसार हेतु आयोजित होने वाली भव्य रामलीला के पूर्व भूमि पूजन समारोह का आयोजन बड़े ही श्रद्धामय और सादगीपूर्ण वातावरण में किया गया। समारोह में भक्तिभाव, मर्यादा और भारतीय संस्कृति की गरिमा का अद्भुत संगम देखने को मिला।
समारोह का शुभारंभ हनुमान चालीसा और भजनों की गूंज से हुआ, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए और सभी ने श्रीराम के आदर्शों को जीवन में उतारने का संकल्प लिया। इस अवसर पर दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा के आशीर्वाद के साथ-साथ नजफगढ़ वार्ड समिति की अध्यक्ष सविता पवन शर्मा, निगम पार्षद रामनिवास गहलोत, देवेन्द्र डबास एवं अनुराधा अशोक शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इसके अतिरिक्त संघ से बृजेश, रुद्रपाल, नाहर सिंह, राज शर्मा (जिला अध्यक्ष, नजफगढ़ जिला) सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित जनमानस की आंखें समिति के पूर्व अध्यक्ष, परम श्रद्धेय स्व. श्री राजेश गहलोत की स्मृतियों से नम हो गईं। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभी ने स्वीकार किया कि उन्होंने द्वारका श्रीरामलीला के माध्यम से भारतीय संस्कृति को पुनर्जीवित करने और विश्व पटल पर नई पहचान दिलाने का कार्य किया।
सम्पूर्ण आयोजन समिति के वर्तमान मुख्य संरक्षक श्री आकाश राजेश गहलोत, डिप्टी चेयरमैन श्री राजीव सोलंकी, अध्यक्ष श्री संजीव गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैप्टन प्रमोद एवं श्री योगेश गहलोत सहित अन्य पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
यह भूमि पूजन समारोह केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि संस्कृति, आस्था और समाज को जोड़ने वाली प्रेरणादायक पहल सिद्ध हुआ। आने वाले दिनों में द्वारका श्रीरामलीला न केवल भक्तिभाव का केंद्र बनेगी, बल्कि युवा पीढ़ी के लिए श्रीराम के आदर्शों को अपनाने का मार्ग भी प्रशस्त करेगी।
Comments
Post a Comment