स्वतंत्रता दिवस पर ज़म ज़म फाउंडेशन ने डॉक्टरों और पत्रकारों को किया सम्मानित




स्वतंत्रता दिवस पर ज़म ज़म फाउंडेशन ने डॉक्टरों और पत्रकारों को किया सम्मानित
- उत्तरी दिल्ली में कोई बड़ा अस्पताल नहीं है : सूर्य प्रकाश खत्री

नई दिल्ली, 13 अगस्त 2025 MCD LIVE NEWS 

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जम जम फाउंडेशन ने हिन्दूराव अस्पताल के डॉ. पासी अॉडिटोरियम में वरिष्ठ डॉक्टरों और पत्रकारों को “विकसित भारत सम्मान 2025“ से सम्मानित किया। कार्यक्रम में तिमारपुर विधायक सूर्य प्रकाश खत्री, नार्थ एमसीडी मेडिकल कॉलेज के डीन विनय कुमार तिवारी, ज़म ज़म फाउंडेशन के प्रमुख संरक्षक योगेन्द्र सिंह मान, अध्यक्ष शमीम अहमद खान, उपाध्यक्ष ममता आनंद, दीपक चौपड़ा, मोहम्मद अनवार, सचिव मोहम्मद अज़हर और कोषाध्यक्ष ज़हीर आलम सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।





विधायक सूर्य प्रकाश खत्री ने कहा कि उत्तरी दिल्ली में कोई बड़ा अस्पताल नहीं है। इस कमी को दूर करने के लिए दिल्ली सरकार से आग्रह कर राजन बाबू टीबी अस्पताल में खाली पड़ी जगह पर मेडिकल कॉलेज को शिफ्ट करने का प्रयास किया जाएगा, जिससे मेडिकल कॉलेज में सीटें बढ़ें और क्षेत्र को एक बड़ा अस्पताल भी मिल सके। 




- सभी अतिथियों का तिरंगा पटका पहनाकर स्वागत किया
योगेन्द्र सिंह मान ने बताया कि फाउंडेशन ने समाज और मानव सेवा में योगदान देने वाले 45 डॉक्टरों और 25 पत्रकारों को सम्मानित किया। अध्यक्ष शमीम अहमद खान ने कहा कि समारोह में आए सभी अतिथियों का तिरंगा पटका पहनाकर स्वागत किया गया।




कार्यक्रम में भाजपा मल्का गंज मंडल के अध्यक्ष नितिन गुप्ता, उपाध्यक्ष चंदर प्रकाश प्रजापति, महामंत्री भारत भूषण, मंत्री दिनेश सोनकर, सूरज जैन, कोषाध्यक्ष मुकेश जैन, नीलू सोनकर, सतीश कोहली, ब्रजमोहन प्रजापति, मेहर सिंह, विश्राम सिंह, वैशाली गुप्ता, सुदेश बख्शी, पूजा ठुकराल, इंदु शर्मा, मानसी आनंद, जसप्रीत सिंह, मोहम्मद कामिल, मोहम्मद कादिर, शहज़ाद अहमद, इक़बाल चौधरी, अमित आनंद, मनोज आनंद समेत कई लोग मौजूद रहे।

Comments