MCD प्राथमिक बालिका विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया
नरेला, दिल्ली/ MCD LIVE NEWS
आज दिनांक 14 अगस्त 2025 को दिल्ली नगर निगम के नरेला जोन स्थित बख्तावर पुर वार्ड के सिंघु गांव प्राथमिक बालिका विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम में RWA प्रधान राजेंद्र सिंह बतौर मुख्य अतिथि, ग्राम के गणमान्य व्यक्तियों सहित उपस्थित रहे। राजेंद्र सिंह ने बताया कि यह आमंत्रण हमारे लिए गौरव और सौभाग्य का विषय रहा।
विद्यालय प्रांगण तिरंगे के रंगों से सजा हुआ था। बच्चों ने राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत कविताएं, गीत और नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नमन किया।
कार्यक्रम को Live लिंक पर देखे
https://www.facebook.com/share/v/1Jz14raHtA/
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए यह संकल्प लिया कि आने वाली पीढ़ियों में देशभक्ति, अनुशासन और शिक्षा के प्रति जागरूकता का भाव निरंतर जगाते रहेंगे। तिरंगे की शान और बच्चों के जोश ने इस स्वतंत्रता दिवस को यादगार बना दिया।
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक कीजिए
https://youtu.be/B1QbiQJNX4Y?si=-QNTg0sKY_3NeZRF
इस अवसर पर देशप्रेम से ओतप्रोत गीतों पर अपनी प्रस्तुति देने वाले बच्चों को उपहार वितरित किए गए। विद्यालय प्रिंसिपल ने सभी अतिथियों का आभार सहित धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर अपने स्टाफ की जमकर तारीफ की।
Comments
Post a Comment