आर.के. इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

आर.के. इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 

- भगवान कृष्ण को समर्पित छप्पन भोग (56 प्रकार के व्यंजन) सजाए गए
- कठिन परिस्थितियों में भी धैर्य, प्रेम और न्याय का साथ नहीं छोड़ना चाहिए

नई दिल्ली 13 अगस्त 2025/MCD LIVE NEWS 

आर.के. इंटरनेशनल स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास और भक्तिभाव के साथ मनाया गया। सुबह से ही विद्यालय परिसर में भजन-कीर्तन की मधुर ध्वनि गूंज रही थी और हर कोना भगवान कृष्ण की लीलाओं के रंग में रंगा हुआ था। नन्हे विद्यार्थी पारंपरिक वेशभूषा में कान्हा और राधा के रूप में सजे-धजे आकर्षण का केंद्र बने रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों के स्वागत और कृष्ण वंदना से हुआ। इसके पश्चात् आर.के. इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन नरेंद्र कृष्ण शर्मा, मैनेजिंग डायरेक्टर सुनीता शर्मा, डायरेक्टर आकाश शर्मा, ऐश्वर्या शर्मा, मैनेजमेंट कमिटी की सदस्या शिल्पी शर्मा और प्रिंसिपल निधि नेहरा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
चेयरमैन नरेंद्र कृष्ण शर्मा ने कहा कि श्रीकृष्ण का जीवन हमें धर्म, सत्य और कर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। जन्माष्टमी केवल उत्सव नहीं, बल्कि यह हमें याद दिलाती है कि कठिन परिस्थितियों में भी धैर्य, प्रेम और न्याय का साथ नहीं छोड़ना चाहिए।

मैनेजिंग डायरेक्टर सुनीता शर्मा ने कहा कि श्रीकृष्ण की लीलाएं हमें आनंद, करुणा और निस्वार्थ भाव से कार्य करने की शिक्षा देती हैं। बच्चों को भारतीय संस्कृति और मूल्यों से जोड़े रखना हमारी जिम्मेदारी है और ऐसे आयोजन इसमें अहम भूमिका निभाते हैं।

विद्यार्थियों ने मनमोहक झांकियां, मटकी फोड़ प्रतियोगिता, रास-लीला और भजन प्रस्तुत किए, जिनमें कृष्ण की बाल लीलाओं से लेकर महाभारत के उपदेश तक की झलक देखने को मिली। विद्यालय में भगवान कृष्ण को समर्पित छप्पन भोग (56 प्रकार के व्यंजन) सजाए गए, जिनकी सुगंध और भव्यता ने पूरे वातावरण को पवित्र बना दिया।

दर्शक मंत्रमुग्ध होकर तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों का उत्साह बढ़ाते रहे। समारोह का समापन प्रसाद वितरण और इस संकल्प के साथ हुआ कि श्रीकृष्ण के उपदेशों को जीवन में अपनाकर समाज में प्रेम, शांति और सद्भाव बनाए रखा जाएगा।



Comments