एमसीडी में इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी की हिस्सेदारी मज़बूत : मुकेश गोयल
— निगम पार्षद उषा शर्मा को मिली हरदयाल म्यूनिसिपल लाइब्रेरी के सचिव की जिम्मेदारी
नई दिल्ली, 27 अगस्त 2025 MCD LIVE NEWS
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में नवगठित इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी (आईवीपी) की भागीदारी लगातार बढ़ रही है। इसी क्रम में पार्टी की वरिष्ठ निगम पार्षद उषा शर्मा को हरदयाल म्यूनिसिपल लाइब्रेरी का सचिव नियुक्त किया गया है। उषा शर्मा ने नई जिम्मेदारी मिलने पर महापौर राजा इकबाल सिंह और आईवीपी के वरिष्ठ नेता मुकेश गोयल का आभार जताते हुए कहा कि वह दिल्ली की जनता और अपनी पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगी।
आईवीपी के नेता और वरिष्ठ पार्षद मुकेश गोयल ने कहा कि हमारे दल के सभी निगम पार्षद मन, वचन और कर्म से दिल्लीवासियों की सेवा में कार्यरत हैं। इससे पहले पार्टी को एमसीडी की दो कमेटियों में पदाधिकारी बनने का अवसर मिला था और अब उषा शर्मा को मिली यह बड़ी जिम्मेदारी हमारे दल की बढ़ती साख और जनता के विश्वास का प्रमाण है।
#उषा शर्मा का अनुभव
सदर बाजार वार्ड संख्या 72 से लगातार दूसरी बार निगम पार्षद चुनी गई हैं।
इससे पहले भी हरदयाल म्यूनिसिपल लाइब्रेरी की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं।
सिटी-एसपी जोन की डिप्टी चेयरमैन भी रह चुकी हैं।
#जनहित महत्व
हरदयाल म्यूनिसिपल लाइब्रेरी केवल दिल्ली की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित लाइब्रेरी ही नहीं, बल्कि राजधानी की सांस्कृतिक धरोहर भी है। ऐसे में अनुभवी निगम पार्षद उषा शर्मा को यह जिम्मेदारी सौंपे जाने से उम्मीद है कि न सिर्फ लाइब्रेरी का विकास होगा बल्कि एमसीडी में नई राजनीतिक पार्टी की भागीदारी भी शहर के बौद्धिक और शैक्षिक माहौल को मजबूत करेगी।
Comments
Post a Comment