भा.ज.पा. त्रि नगर मंडल ने सुभाष कैंप झुग्गी बस्ती में मनाया रक्षाबंधन
-समानता और स्नेह का संदेश, बहनों के चेहरों पर खिली अनमोल मुस्कान
नई दिल्ली MCD LIVE NEWS
त्रि नगर मंडल भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में सुभाष कैंप झुग्गी बस्ती की बहनों और बच्चों के साथ रक्षाबंधन का आत्मीय और भावविभोर कर देने वाला आयोजन किया गया। इस मौके पर बच्चों और महिलाओं के चेहरों पर जो मुस्कान और खुशी थी, वह अलौकिक और समाज में भाईचारे की मिसाल पेश करने वाली थी।
भारतीय जनता पार्टी के सिद्धांत "न कोई बड़ा, न कोई छोटा; अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक सम्मान और सहभागिता" को साकार करते हुए इस पर्व ने समानता, स्नेह और आत्मीयता का सुंदर संदेश दिया।
कार्यक्रम में त्रि नगर निगम पार्षद मीनू गोयल, हरीश मित्तल, कमला पालीवाल, चंचल गुप्ता और त्रि नगर मंडल टीम मौजूद रही।
इस अवसर पर बहनों ने भाइयों को राखी बांधकर उनकी दीर्घायु की कामना की और भाइयों ने बहनों को उपहार भेंट किए। मिठाइयों के साथ पूरा माहौल प्रेम, अपनापन और उत्साह से सराबोर रहा।
आयोजन की विशेषता यह रही कि यह सिर्फ एक त्योहार का कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने का जीवंत उदाहरण है।
Comments
Post a Comment