"स्वच्छ दिल्ली, हम सबकी जिम्मेदारी": दिनेश भारद्वाज
- नरेला में चला स्वच्छता का जागरूकता अभियान
नरेला, दिल्ली MCD LIVE NEWS
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के मार्गदर्शन और नरेला ज़ोन के उपायुक्त राकेश कुमार की अगुवाई में आज वार्ड संख्या 2 बांकनेर क्षेत्र में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान में निगम पार्षद दिनेश कुमार भारद्वाज, क्षेत्र के सहायक आयुक्त जयप्रकाश, विभिन्न विभागों के अधिकारी, शिक्षक, स्कूली बच्चे और स्थानीय निवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए। अभियान का मुख्य उद्देश्य क्षेत्रवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और यह संदेश देना था कि "स्वच्छ दिल्ली, हम सबकी जिम्मेदारी है।"
निगम पार्षद दिनेश भारद्वाज ने कहा कि अगर हर नागरिक अपने घर और आस-पास साफ-सफाई का ध्यान रखे, तो हमें स्वच्छ भारत के लक्ष्य को हासिल करने में देर नहीं लगेगी। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने स्लोगन और पोस्टरों के माध्यम से सफाई के महत्व को दर्शाया, जबकि अधिकारियों ने जनता से कचरा न फैलाने, सूखा और गीला कचरा अलग करने, और स्वच्छता बनाए रखने की अपील की।
उपायुक्त राकेश कुमार ने बताया कि नरेला ज़ोन में नियमित सफाई और जन-जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं ताकि नागरिकों की सक्रिय भागीदारी से क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके।
- जन भागीदारी बनी अभियान की ताकत
इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने स्वच्छता का संदेश फैलाया, जिससे स्थानीय लोगों में भी उत्साह और जागरूकता देखने को मिली। स्वच्छता की ये मुहिम तभी सफल होगी जब प्रत्येक नागरिक इसे अपनी जिम्मेदारी माने और सक्रिय भूमिका निभाए।
Comments
Post a Comment