“बुजुर्गों का आशीर्वाद और युवाओं का विश्वास ही मेरी पूंजी” — जनसुनवाई में बोले सांसद योगेन्द्र चंदोलिया

“बुजुर्गों का आशीर्वाद और युवाओं का विश्वास ही मेरी पूंजी” — जनसुनवाई में बोले सांसद योगेन्द्र चंदोलिया 

# जनसुनवाई में समस्याएँ सुनीं, अधिकारियों को दिए निर्देश — सेवा, समाधान और समर्पण को दोहराया सांसद ने
# उत्तर-पश्चिम दिल्ली में जनसुनवाई : बुजुर्गों के अनुभव और युवाओं की अपेक्षाओं को सांसद चंडोलिया ने दिया महत्व

नई दिल्ली, 28 अगस्त 2025।

उत्तर-पश्चिम दिल्ली के सांसद योगेन्द्र चंदोलिया ने आज आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में कहा कि “बुजुर्गों का आशीर्वाद और युवाओं का विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है।” इस जनसुनवाई में बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी, वरिष्ठ नागरिक और युवा साथी शामिल हुए। बुजुर्गों ने अपने जीवन के अनुभव साझा करते हुए क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए। वहीं युवाओं ने समाज और क्षेत्र की समस्याएँ व अपनी अपेक्षाएँ सांसद के समक्ष रखीं।

सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों से तुरंत संपर्क कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता का मार्गदर्शन और विश्वास ही उन्हें निरंतर सेवा और समाधान की ओर प्रेरित करता है।

कार्यक्रम के दौरान सांसद ने स्पष्ट किया कि उनका संकल्प है - “सेवा, समाधान और समर्पण।” उन्होंने भरोसा दिलाया कि क्षेत्र की हर समस्या का निवारण प्राथमिकता पर होगा और विकास कार्यों को और गति दी जाएगी।
वहीं,आने वाले लोगों ने कहा कि इस तरह की जनसुनवाई से जनता और जनप्रतिनिधि के बीच सीधा संवाद बढ़ता है। बुजुर्गों के अनुभव और युवाओं की ऊर्जा को एक साथ जोड़कर ही समाज को मजबूत दिशा मिल सकती है।


Comments