कोर्ट से अपना बकाया दो बार मांगना पड़ा भारी


कोर्ट से अपना बकाया दो बार मांगना पड़ा भारी
- MCD की सफाई कर्मियों पर गिरने लगी गाज
- नरेला से शुरू हुआ ‘ऑपरेशन बाहर’

नई दिल्ली। MCD LIVE NEWS 

दिल्ली नगर निगम ने अपने ही सफाई कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। 1187 कर्मचारी, जिन्होंने बकाया राशि के लिए दो बार अदालत का दरवाज़ा खटखटाया, अब नौकरी से निकाले जा रहे हैं। इसकी शुरुआत नरेला ज़ोन से हुई, जहां वार्ड 01 के कर्मचारी अमर कुमार को तत्काल प्रभाव से सेवाओं से अलग कर दिया गया।

यूनियनों ने इसे कर्मचारियों के अधिकारों पर सीधा हमला बताते हुए कहा कि वेतन मांगना अगर गुनाह है, तो दिल्ली की सफाई व्यवस्था का भविष्य अंधेरे में है। डेंगू-मलेरिया के मौसम में यह फैसला जनस्वास्थ्य को संकट में डालने वाला साबित हो सकता है। सवाल यही है कि क्या सफाईकर्मी बकाया मांगने की सज़ा भुगतेंगे? क्या दिल्ली सरकार दखल देगी?
नोट : जैसे जैसे जानकारी मिलेगी, आपको मिलती रहेगी।


Comments