तिमारपुर में बन रहा ‘पांचवां कूड़े का पहाड़’: अंकुश नारंग

तिमारपुर में बन रहा ‘पांचवां कूड़े का पहाड़’: अंकुश नारंग 
- भाजपा का सफाई अभियान निकला खोखला

नई दिल्ली। MCD LIVE NEWS 

दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष अंकुश नारंग ने तिमारपुर क्षेत्र में जगतपुरा मेट्रो स्टेशन के पास रामघाट में बन रहे नए कूड़े के पहाड़ का मौके पर निरीक्षण कर भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और मेयर राजा इकबाल सिंह का एक महीने का तथाकथित “दिल्ली को कूड़े से आज़ादी” अभियान महज़ फोटोशूट और दिखावा साबित हुआ है।
नारंग ने आरोप लगाया कि मेयर की अपनी विधानसभा तिमारपुर में जगह-जगह कूड़े के ढेर और बदबू से लोग परेशान हैं, मगर कैमरे के सामने खड़े होकर दावा किया जाता है कि दिल्ली साफ हो रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की चार इंजन वाली व्यवस्था जनता की सेहत और साफ-सफाई के प्रति पूरी तरह बेपरवाह है।
नेता विपक्ष अंकुश नारंग ने चेतावनी दी कि कूड़े और जलभराव से दिल्ली में डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया का खतरा लगातार बढ़ रहा है, लेकिन भाजपा शासित एमसीडी और दिल्ली सरकार इस गंभीर समस्या पर ठोस कार्रवाई करने के बजाय प्रचार और दिखावे में व्यस्त हैं। उन्होंने तिमारपुर के रामघाट पर बन रहे पांचवें कूड़े के पहाड़ को तुरंत बंद करने और इलाके की सफाई व्यवस्था में सुधार की मांग करते हुए कहा कि भाजपा की नीतियों से दिल्लीवासी बीमारियों और गंदगी के बीच जीने को मजबूर हैं।



Comments