दिल्ली को कूड़े से आज़ादी दिलाने की तैयारी तेज़ : दिल्ली सरकार
— मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री, मेयर और एमसीडी नेताओं की उच्च स्तरीय बैठक
नई दिल्ली
दिल्ली को कूड़े के पहाड़ और गंदगी की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए बुधवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में कैबिनेट मंत्री आशीष सूद, दिल्ली के मेयर सरदार राजा इकबाल सिंह, स्थाई समिति अध्यक्ष सत्या शर्मा, नेता सदन प्रवेश वाही की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में एमसीडी कमिश्नर भी मौजूद रहे। बैठक में दिल्ली की सबसे बड़ी चुनौती बने कूड़े के पहाड़ों को हटाने, चार वेस्ट-टू-एनर्जी (WTE) प्लांट्स की स्थापना, दिल्ली को “कूड़े से आज़ादी” दिलाने के रोडमैप, तथा निगम की वित्तीय स्थिति और फंड पोज़िशन पर विस्तार से चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने साफ कहा कि “दिल्ली को स्वच्छ और कूड़ा-मुक्त बनाने का संकल्प अब टाला नहीं जा सकता। गाज़ीपुर, भलस्वा और ओखला के कूड़े के पहाड़ जल्द हटाए जाएंगे। नए WTE प्लांट्स से न केवल कचरा प्रबंधन सुधरेगा बल्कि ऊर्जा उत्पादन भी होगा।"
कैबिनेट मंत्री आशीष सूद ने ज़ोर देकर कहा कि दिल्ली की सफाई व्यवस्था और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर तेज़ी से काम करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। वहीं, मेयर और निगम नेताओं ने भी आश्वस्त किया कि आने वाले महीनों में दिल्लीवासियों को कूड़ा निस्तारण की समस्या से बड़ा राहत मिलेगी।
यह बैठक ऐसे समय हुई है जब दिल्ली के नागरिक कूड़े के ढेर और उससे फैलने वाली बीमारियों से जूझ रहे हैं। दिल्लीवासियों का मानना है कि यदि तय योजना पर तेजी से काम हुआ तो आने वाले समय में दिल्ली कचरा प्रबंधन का देश के लिए मॉडल बन सकती है।
Comments
Post a Comment