एमेजॉन ने देशभर में त्योहारों के मौसम के दौरान लगभग डेढ़ लाख से ज़्यादा नौकरी के मौके बनाए


एमेजॉन ने देशभर में त्योहारों के मौसम के दौरान लगभग डेढ़ लाख से ज़्यादा नौकरी के मौके बनाए

- ये अस्थायी नौकरियाँ पूरे भारत के 400 से ज़्यादा शहरों में हैं।
- इसमें हज़ारों महिलाओं और 2,000 से भी ज़्यादा दिव्यांग साथियों को भी काम पर रखा गया है।

18 अगस्त 2025, भारत: 

एमेजॉन इंडिया ने आज घोषणा करी कि उसने अपने फ़ुलफ़िलमेंट सेंटर्स (एफसी), सॉर्ट सेंटर्स और लास्ट माइल डिलीवरी स्टेशनों में 1,50,000 से ज़्यादा अस्थायी नौकरियाँ बनाई हैं। यह कदम आने वाले त्योहारों में करोड़ों ग्राहकों की सेवा करने की तैयारी के लिए उठाया गया है। इनमें 400 से ज़्यादा शहरों में सीधे और अप्रत्यक्ष नौकरी के मौके शामिल हैं, जिनमें मुंबई, दिल्ली, पुणे, बैंगलोर, हैदराबाद, लखनऊ, कोचीन, कोयंबटूर, इंदौर, रायपुर, जालंधर, जोधपुर, रांची, अनंतनाग, जलगाँव और कई अन्य शहर शामिल हैं। इसकी खास बात यह है कि एमेजॉन ने अपने नेटवर्क में हज़ारों महिलाओं और 2000 से ज़्यादा दिव्यांग साथियों को भी यह मौका दिया हैं। एमेजॉन इंडिया ने आने वाले त्योहारों को देखते हुए पहले से ही इन नए साथियों में से ज़्यादातर को शामिल कर लिया है।

एमेजॉन इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के वीपी - ऑपरेशंस, अभिनव सिंह ने कहा कि “इन त्योहारो पर हमारा मकसद ग्राहकों को पूरे भारत के हर सर्विसेबल पिन कोड पर सबसे जल्द और भरोसेमंद डिलीवरी देना है। जिसकी तैयारी करते हुए हमने अपने फ़ुलफ़िलमेंट और लॉजिस्टिक्स नेटवर्क में 1.5 लाख से ज़्यादा अतिरिक्त लोगों को भर्ती किया है, ताकि ग्राहकों को निराशा न हो। इनमें से कई लोग त्योहारों के बाद भी एमेजॉन के साथ काम करते हैं, और बड़ी संख्या में इनमें से कई साथी हर साल हमारे साथ फिर से जुड़ते हैं। हमारे लिए अपने सहयोगियों की सुरक्षा और भलाई बहुत मायने रखती है। चाहे वे हमारे भवनों में काम कर रहे हों या ग्राहकों तक पैकेज पहुँचा रहे हों। हम एक सुरक्षित, समान और सशक्त काम का वातावरण देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिसमें सामाजिक सुरक्षा व कई सुविधाएँ शामिल हैं और जो हमारी पूरी टीम की आर्थिक भलाई का ध्यान रखती है।”

एमेजॉन की नई सहयोगी मनीषा सिंह, जो फिलहाल बेंगलुरु के एक फ़ुलफ़िलमेंट सेंटर (एफसी) में काम कर रही हैं। उन्होंने बताया कि “मुझे खुशी है कि इस त्योहार के मौसम में मैं एमेजॉन से जुड़ी हूँ। कंपनी का सुरक्षित माहौल मुझे काम करते समय आत्मविश्वास देता है। भारत के परिवारों तक त्योहारों के दौरान खुशी पहुँचाने में मदद करना और एक सम्मानजनक कार्यस्थल का हिस्सा होना मेरे लिए गर्व की बात है।

भारत में ई-कॉमर्स नेटवर्क के सहयोगियों की भलाई का ध्यान रखने के अपने वादे के तहत एमेजॉन ने कई पहल शुरू की हैं। 2025 में कंपनी ने ‘आश्रय’ रेस्ट सेंटर्स को बढ़ाकर पूरे देश में 100 तक पहुँचा दिया है। इसके अलावा, एमेजॉन ने एक स्वास्थ्य और कल्याण कार्यक्रम भी शुरू किया है, जिसके तहत बड़े शहरों में कुल 80,000 से ज़्यादा डिलीवरी सहयोगियों का फ्री हेल्थ चेक-अप किया जा रहा है। यह पहल ज़रूरी स्वास्थ्य सेवाएँ सीधे लास्ट-माइल डिलीवरी स्टेशनों तक पहुँचाती है, जिसमें आंखों, दाँतों, बीएमआई और डॉक्टर की परामर्श सेवाएँ शामिल हैं।

- एमेजॉन में सहयोगियों के लिए अन्य सुविधाएँ:
उद्योग की सबसे बेहतर सुविधाएँ और इंफ्रास्ट्रक्चर – कर्मचारियों और सहयोगियों को सुरक्षित और आरामदायक कार्य वातावरण देने के चलते एमेजॉन की सभी इकाइयों में साफ पीने का पानी, स्वच्छ शौचालय उपलब्ध हैं। बड़े सेंटर्स में एसी कैफ़ेटेरिया भी हैं, जिनमें पर्याप्त बैठने की जगह और सुविधाएँ जैसे चाय/कॉफ़ी/स्नैक्स वेंडिंग मशीन, माइक्रोवेव आदि मौजूद हैं।

ऑनसाइट मेडिकल सुविधाएँ – फ़ुलफ़िलमेंट सेंटर्स में मौजूद एएमकेयर (फ़र्स्ट एड) सुविधाएँ उन सभी के लिए हैं जिन्हें तुरंत प्राथमिक इलाज या आराम की ज़रूरत होती है। कोई भी कर्मचारी या सहयोगी अगर ठीक महसूस नहीं कर रहा हो, तो उसे यहाँ पर बिस्तर या आराम की जगह, ओरल हाइड्रेशन, हीटिंग पैड और मौजूद प्रशिक्षित नर्स की मदद मिलती है। अगर एएमकेयर सुविधा लेने के बाद भी कर्मचारी या सहयोगी की तबीयत ठीक नहीं होती, तो उसे नज़दीकी अस्पताल भेजा जाता है।

मौसम से जुड़ी बाधाओं के दौरान सुरक्षा – एमेजॉन ने एक विशेष फोरकास्टिंग टूल बनाया है, जो तेज़ गर्मी या गंभीर मौसम की स्थिति आने पर पहले से अलर्ट देता है। जैसे ही खराब मौसम का अलर्ट मिलता है, तुरंत कार्ययोजना और टाइमलाइन तैयार की जाती है। उदाहरण के लिए, अगर इमारतों के अंदर तापमान या नमी बढ़ जाती है, तो टीम तुरंत ज़रूरी कदम उठाकर काम करने के हालात आरामदायक बनाती हैं, और ज़रूरत पड़ने पर काम को कुछ समय के लिए रोक भी देती हैं।

वित्तीय सुविधा और भलाई – अर्ली एक्सेस टू पे (ईएटीपी) प्रोग्राम के तहत सहयोगी हर महीने की 1 से 20 तारीख के बीच अपने कमाए हुए मूल वेतन का 80% तक निकाल सकते हैं। यह सुविधा उन्हें आर्थिक रूप से लचीलापन और सुकून देती है। सहयोगियों ने इस पहल पर बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है और परिवार में मेडिकल इमरजेंसी जैसी ज़रूरतों के समय मदद मिलने के लिए आभार जताया है। एमेजॉन ऐसी पहलों पर भी काम कर रहा है, जिनका मकसद बुनियादी वित्तीय जानकारी और सरकारी सहायता योजनाओं के बारे में अहम जानकारी देना है। वित्तीय भलाई से जुड़ी ये पहल ऑनलाइन शिक्षा कार्यक्रमों (जागरूकता बढ़ाने के लिए) और “समृद्धि कैंप्स” नामक ऑफ़लाइन वित्तीय जागरूकता शिविरों द्वारा चलाई जाती हैं।

सप्ताह में 5 दिन काम – एमेजॉन साइट्स पर काम करने वाले को हर हफ़्ते 2 दिन की छुट्टी मिलती है। इसके अलावा, सभी सहयोगियों को लागू कानूनों के तहत अनिवार्य छुट्टियाँ, वैकल्पिक छुट्टियाँ, वार्षिक अवकाश, बीमार अवकाश और कैज़ुअल छुट्टियाँ भी दी जाती हैं।
सामाजिक सुरक्षा लाभ – एमेजॉन साइट्स पर काम करने वाले सभी सहयोगियों को लागू कानूनों के अनुसार भविष्य निधि (पीएफ), कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआईसी) और ग्रेच्युटी (सेवानिवृत्ति लाभ) के अधिकार मिलते हैं।

दुर्घटना और चोट से बीमा सुरक्षा – ईएसआईसी की न्यूनतम कानूनी आवश्यकता से भी आगे बढ़कर, एमेजॉन साइट्स पर काम करने वाले सभी कर्मचारी और डिलीवरी सहयोगी ग्रुप मेडिक्लेम इंश्योरेंस, ग्रुप पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस और ग्रुप टर्म इंश्योरेंस के अंतर्गत कवर किए जाते हैं।
समावेशी कार्यस्थल – यहां उद्योग की बेहतरीन सुविधाएँ और कार्य परिस्थितियाँ उपलब्ध कराई जाती हैं, ताकि सभी सहयोगियों को कार्यस्थलों पर बेहतर अनुभव मिले।

एमेजॉन इंडिया ने पूरे देश में एक मज़बूत फ़ुलफ़िलमेंट और डिलीवरी नेटवर्क बनाया है, जो 16 लाख से ज़्यादा सेलर्स को देशभर के ग्राहकों तक पहुँचने में मदद कर रहा है। कंपनी के फ़ुलफ़िलमेंट सेंटर्स लगभग 15 राज्यों में फैले हैं, जहाँ 4.3 करोड़ क्यूबिक फीट से अधिक का स्टोरेज स्पेस सेलर्स के सामान के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा, लगभग 19 राज्यों में सॉर्टेशन सेंटर्स हैं और लगभग 2,000 एमेजॉन संचालित और पार्टनर डिलीवरी स्टेशन मौजूद हैं। साथ ही, एमेजॉन के पास कुल 28,000 ‘आई हैव स्पेस’ पार्टनर्स और हज़ारों एमेजॉन फ्लेक्स पार्टनर्स हैं, जो देशभर में ग्राहकों तक डिलीवरी करते हैं।

Comments