प्रगति स्पेशल स्कूल ने मनाया आज़ादी का जश्न: विशेष बच्चों ने जगाई देशभक्ति की लौ


प्रगति स्पेशल स्कूल ने मनाया आज़ादी का जश्न: विशेष बच्चों ने जगाई देशभक्ति की लौ

- ध्वजारोहण, देशभक्ति गीत और जोशभरी प्रस्तुतियों ने बांधा समा

नरेला, दिल्ली। MCD LIVE NEWS 

आज़ादी के 79वें पर्व पर प्रगति स्पेशल स्कूल एवं रिहैबिलिटेशन सेंटर (मित्रम – ए फ्रेंड फाउंडेशन) का परिसर तिरंगे के रंगों और देशभक्ति की भावना से सराबोर हो गया। गुरुवार को आयोजित इस भव्य समारोह में विशेष जरूरतों वाले बच्चों ने अपने उत्साह और प्रतिभा से सभी का दिल जीत लिया।
मुख्य अतिथि नीरज त्यागी, द्वितीय कमान अधिकारी (2IC), 238 बटालियन CRPF, और समाजसेवी सुरेंद्र मेहरोलिया ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। विशेष अतिथि के रूप में मुकेश (बैंकू रेस्टोरेंट), राकेश गिरी, निधिश मंगला और विक्की सिंह दिलदार मौजूद रहे। संचालन संस्थापक व निदेशक डॉ. विनय वर्मा ने किया।

समारोह की शुरुआत ध्वजारोहण और राष्ट्रगान से हुई। इसके बाद बच्चों ने देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत किए, जिनमें उनकी लगन और आत्मविश्वास साफ झलक रहा था। मंच पर उतरे इन बच्चों ने यह संदेश दिया कि हौसलों के आगे कोई भी कमी आड़े नहीं आ सकती। मुख्य अतिथि नीरज त्यागी ने कहा कि “प्रगति स्पेशल स्कूल न सिर्फ शिक्षा दे रहा है, बल्कि विशेष बच्चों को समाज में आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने का सराहनीय कार्य कर रहा है।”

डॉ. वर्मा ने बताया कि स्कूल ऑटिज़्म, सेरेब्रल पाल्सी, मानसिक मंदता और अन्य विशेष जरूरतों वाले बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। अंत में अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया और सभी ने एक स्वर में स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। समारोह देशभक्ति, सामाजिक एकता और संवेदनशीलता का अद्भुत संगम साबित हुआ।

🇮🇳 “हौसलों का तिरंगा” – प्रगति स्पेशल स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस
विशेष जरूरतों वाले बच्चों ने गीत, नृत्य और देशभक्ति के जोश से सभी का दिल जीत लिया 
#IndependenceDay #SpecialSchool #PrideOfIndia #Narela

"तिरंगे के रंग में रंगे हौसले"
प्रगति स्पेशल स्कूल के बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस पर दिया संदेश — हौसलों के आगे कोई कमी नहीं! 🇮🇳

 “सारे जहां से अच्छा…”
जब नन्हें-नन्हें हौसलों ने तिरंगे को सलामी दी 

Comments