आर. के. इंटरनेशनल स्कूल में संस्थापक स्व. श्री कली राम शर्मा जी की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि

आर. के. इंटरनेशनल स्कूल में संस्थापक स्व. श्री कली राम शर्मा जी की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि

- अनुशासन, परिश्रम और निस्वार्थ सेवा के प्रतीक को किया नमन

नरेला, दिल्ली। MCD LIVE NEWS 

 आर. के. इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार को संस्थापक स्व. श्री कली राम शर्मा जी की पुण्यतिथि बड़े ही श्रद्धा और भावुकता के साथ मनाई गई। विद्यालय परिसर इस अवसर पर भक्ति, सम्मान और स्मृति के भाव से सराबोर रहा। विद्यालय के चेयरमैन नरेंद्र कृषण शर्मा ने भावुक शब्दों में कहा कि संस्थापक जी का सम्पूर्ण जीवन अनुशासन, परिश्रम और निस्वार्थ सेवा का अद्वितीय उदाहरण रहा है। उनका सपना था कि शिक्षा का प्रकाश समाज के हर वर्ग तक पहुँचे। हमें उनके आदर्शों को जीवन में आत्मसात करते हुए उन्हें आगे बढ़ाना है।
कार्यक्रम की शुरुआत सभी विद्यार्थियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं और प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर संस्थापक जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुई। इसके बाद विद्यालय परिवार ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया।
विद्यार्थियों ने एक विशेष शास्त्रीय प्रस्तुति के माध्यम से संस्थापक जी के जीवन मूल्यों, उनके प्रेरणादायी व्यक्तित्व और शिक्षा के प्रति उनके समर्पण को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। यह प्रस्तुति उपस्थित सभी लोगों को भावविभोर कर गई।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन ने संस्थापक जी के अधूरे सपनों को पूरा करने और शिक्षा की उत्कृष्ट परंपरा को बनाए रखने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम का समापन आदर्शों और मूल्यों को आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ हुआ।




Comments