आर. के. इंटरनेशनल स्कूल में रक्षाबंधन का भव्य उत्सव

आर. के. इंटरनेशनल स्कूल में रक्षाबंधन का भव्य उत्सव
- बंधन का पर्व, स्नेह और संस्कृति का संगम

नरेला सफियाबाद मार्ग MCD LIVE NEWS 

आर. के. इंटरनेशनल स्कूल में रक्षाबंधन का पर्व पूरे हर्षोल्लास और सांस्कृतिक गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने भाई–बहन के पवित्र रिश्ते को एक नई परिभाषा दी, जहाँ सिर्फ पारिवारिक नहीं बल्कि सभी संबंधों में विश्वास, स्नेह और आत्मीयता की डोर को सम्मानित किया गया।समारोह का समापन प्रेम, भाईचारे और सांस्कृतिक गौरव के संदेश के साथ हुआ, जो सभी के लिए स्मरणीय बन गया।
मैनेजिंग डायरेक्टर सुनीता शर्मा ने सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ देते हुए रिश्तों में आत्मीयता और आदर को बनाए रखने का संदेश दिया। चेयरमैन नरेंद्र कृष्ण शर्मा ने छात्रों की प्रस्तुति की सराहना की और भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों को अपनाने पर बल दिया। प्रधानाचार्या निधि नेहरा ने कहा कि ऐसे पर्व विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों और मानवीय संवेदनाओं को प्रबल करने का सशक्त माध्यम हैं।


समारोह में विद्यालय प्रबंधन के सभी प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे — मैनेजिंग डायरेक्टर सुनीता शर्मा, चेयरमैन नरेंद्र कृष्ण शर्मा, डायरेक्टर्स आकाश शर्मा और ऐश्वर्या शर्मा, प्रबंधन प्रतिनिधि शिल्पी शर्मा तथा प्रधानाचार्या निधि नेहरा।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुई, जिसमें लोक नृत्य, संगीत और रक्षाबंधन पर आधारित लघु नाटिका ने सभी को भावविभोर कर दिया। विद्यार्थियों ने अपने सहपाठियों को राखी बांधकर इस पर्व को आपसी सौहार्द, एकता और समरसता का प्रतीक बना दिया।

एक विशेष पहल के रूप में विद्यार्थियों ने विद्यालय प्रबंधन को राखी बांधी, जिससे यह संदेश गया कि रक्षाबंधन केवल पारिवारिक रिश्तों तक सीमित नहीं, बल्कि जीवन में मार्गदर्शन देने वाले प्रत्येक व्यक्ति के प्रति जुड़ाव और कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर भी है।


Comments