दिल्ली में कूड़े के पहाड़ के बाद अब ‘कूड़े के पेड़’
- दिल्ली सरकार के स्वच्छता अभियान पर उठे सवाल
नई दिल्ली MCD LIVE NEWS
दिल्ली में कूड़े के पहाड़ों का मुद्दा अभी थमा भी नहीं है कि अब शहर के कई इलाकों में ‘कूड़े के पेड़’ उगते नजर आ रहे हैं। सड़क किनारे, पार्कों में और खाली प्लॉटों पर जमा कचरा अब लंबे समय से पड़ा-पड़ा सूखकर पेड़-पौधों के रूप में बदलता दिख रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम और दिल्ली सरकार के स्वच्छता अभियानों के दावों के बावजूद हालात सुधरने के बजाय बिगड़ते जा रहे हैं। खुले में सड़ता कचरा न केवल बदबू और गंदगी फैला रहा है, बल्कि मच्छर, मक्खी और बीमारियों का भी बड़ा कारण बन रहा है।
पर्यावरण विशेषज्ञ चेतावनी दे चुके हैं कि अगर तुरंत ठोस कदम नहीं उठाए गए तो यह ‘कूड़े के पेड़’ न सिर्फ शहर की बदनामी बढ़ाएंगे, बल्कि लोगों के स्वास्थ्य और पर्यावरण पर गंभीर असर डालेंगे।
जनहित में सवाल यही है — क्या कूड़े के पहाड़ और अब कूड़े के पेड़, दोनों मिलकर दिल्ली को ‘कचरा नगरी’ में बदल देंगे, या फिर जिम्मेदार एजेंसियां समय रहते जागेंगी?
Comments
Post a Comment