रामलीला मंच पर पहली बार झलकेगा ‘ऑपरेशन सिंदूर’
- श्री रघुनंदन लीला समिति का भूमि पूजन सम्पन्न
- 22 सितंबर से छावनी में गूंजेगी रामकथा,
नई दिल्ली / छावनी MCD LIVE NEWS
सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराओं से सराबोर दिल्ली कैंट में शनिवार को श्री रघुनंदन लीला समिति ने वैदिक मंत्रोच्चार और हवन के बीच भूमि पूजन एवं ध्वजावंदन समारोह सम्पन्न किया। भूमि पूजन के साथ ही रामभक्ति का पर्व औपचारिक रूप से शुरू हो गया है। समिति के प्रधान अरुण गोयल ने बताया कि इस वर्ष 22 सितंबर से रामलीला का भव्य आयोजन होगा। इसके लिए 120x60 फुट का विशाल मंच तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार की लीला की विशेषता होगी कि मंच पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की झलक भी प्रस्तुत की जाएगी। यह पहल वीर जवानों के साहस और बलिदान को नमन करने के लिए है।
- 71वां वर्ष, गौरव की परंपरा
दिल्ली छावनी के इस रामलीला मंचन की परंपरा वर्ष 1954 से लगातार जारी है। इस बार 71वां वर्ष मनाया जाएगा। सेना के जवान और उनके परिवार इसे विशेष उत्सव की तरह देखते हैं और हर साल इसका इंतज़ार करते हैं।
- विशेष आकर्षण और तैयारियां
यहां रामलीला में आधुनिक तकनीक से सजीव मंचन, प्रकाश और ध्वनि की नवीनतम व्यवस्था, पौराणिक दृश्यों के साथ देशभक्ति का समावेश होगा।
- सीडीएस भी रह चुके हैं साक्षी
गौरतलब है कि मौजूदा चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान भी वर्षों से सपरिवार इस लीला के साक्षी रहे हैं। यह परंपरा सेना और समाज के बीच गहरे सांस्कृतिक रिश्तों का प्रतीक है।
Comments
Post a Comment