भाजपा पार्षदों ने खुलेआम किया मोबाइल फोन का उपयोग : अंकुश नारंग
- आप पार्षदों ने समिति का चुनाव तत्काल रद्द कराया
नई दिल्ली MCD LIVE NEWS
आम आदमी पार्टी के नेता विपक्ष अंकुश नारंग ने बुधवार को निगम की विशेष समितियों के चुनाव को लेकर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने बताया कि निगम मुख्यालय में “स्पोर्ट्स प्रमोशन कमेटी“ के चुनाव के दौरान भाजपा पार्षदों द्वारा खुलेआम मोबाइल फोन के उपयोग की घटना सामने आई।
इस अलोकतांत्रिक कृत्य का आम आदमी पार्टी के निगम पार्षदों ने कड़ा विरोध कर इस समिति का चुनाव तत्काल रद्द कराया। सभी 12 समितियों के चुनाव प्रक्रिया में आम आदमी पार्टी ने सकारात्मक, जिम्मेदार और लोकतांत्रिक विपक्ष की भूमिका निभाई। हमारे लिए राजनीति नहीं, बल्कि दिल्लीवासियों का विकास और जनहित सर्वोपरि है और इसी भावना के साथ हमने चुनाव में सहयोग किया।
Comments
Post a Comment