होली फैमिली हॉस्पिटल और जामिया के बीच सड़क पर मौत का गड्ढा

होली फैमिली हॉस्पिटल और जामिया के बीच सड़क पर मौत का गड्ढा

नई दिल्ली 14 अगस्त 2025 MCD LIVE NEWS 

 होली फैमिली हॉस्पिटल की बाउंड्री वॉल के अंत और जामिया ग्राउंड से पहले सड़क के बीचों-बीच एक गहरा गड्ढा बन गया है, जो राहगीरों और वाहनों के लिए गंभीर खतरा बन चुका है। स्थानीय निवासी फ़िरोज़ मुज़फ़्फ़र ने बताया कि हादसे से बचाने के लिए उन्होंने खुद बैरिकेड लगाकर लोगों को सावधान करने की कोशिश की। बाद में इलाके की काउंसलर भी मौके पर पहुंचीं, लेकिन अब तक PWD ने इस गड्ढे की मरम्मत नहीं की है। उन्होंने बताया कि 
काउंसलर नाजिया दानिश ने  बहुत कार्य किया आज बारिश में भीगते हुए सड़क पर बेरीकेट्स, पत्थर और पेड़ से रास्ता रोका। इस प्रकार का कार्य पहले रमेश दत्ता निगम पार्षद करते थे। उन्होंने नाजिया के इस प्रयास की जमकर सराहना की। रोजाना इस रास्ते से सैकड़ों गाड़ियां, एंबुलेंस और पैदल यात्री गुजरते हैं। गड्ढा गहरा होने के कारण रात के समय और बारिश में खतरा कई गुना बढ़ जाता है।

स्थानीय लोगों की मांग है कि PWD गड्ढे की तत्काल मरम्मत, सड़क पर उचित चेतावनी संकेत और स्थायी समाधान ताकि दुबारा सड़क धंसने की समस्या न हो । अगर जिम्मेदार विभाग ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो यह गड्ढा कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकता है।

Comments