दिल्ली नगर निगम की “स्वच्छता की पाठशाला”

दिल्ली नगर निगम की “स्वच्छता की पाठशाला” 
# संगीत, नृत्य और रंगमंच से दिलों तक पहुँचा स्वच्छता का संदेश
# दिल्ली नगर निगम का अनोखा प्रयास – कला और संस्कृति के रंगों में घुला स्वच्छता अभियान
# स्वच्छ दिल्ली, स्वस्थ दिल्ली : टाउन हॉल में गूँजा ‘दिल से दिल तक, स्वच्छता का सुरिला संदेश’
# नृत्य, संगीत और पेंटिंग से जागरूक हुए नागरिक, निगम ने दिया स्वच्छता को जनांदोलन बनाने का संदेश

नई दिल्ली, 28 अगस्त।

दिल्ली नगर निगम के सिटी सदर पहाड़गंज ज़ोन द्वारा चाँदनी चौक के ऐतिहासिक टाउन हॉल में बुधवार को “स्वच्छता की पाठशाला” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य था – “दिल से दिल तक, स्वच्छता का सुरिला संदेश” पहुँचाना और नागरिकों को स्वच्छता अभियान से जोड़ना। इस अवसर पर स्थानीय निगम पार्षद राफिया, निगम आयुक्त अश्विनी कुमार (विशेष अतिथि) और उपायुक्त अंशुल सिरोही उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत कथक नृत्यांगना सुश्री साक्षी वैद्य की भावपूर्ण प्रस्तुति से हुई, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के संगीत प्राध्यापक डॉ. विवेक प्रजापति और डॉ. आशिक़ कुमार ने शास्त्रीय, उपशास्त्रीय और सूफ़ियाना कलाम गाकर सभा को स्वच्छता के संदेश के साथ सुरमई माहौल में डुबो दिया। साथ ही, बच्चों और कलाकारों द्वारा स्वच्छता पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसने दर्शकों को गहराई से प्रभावित किया।
कार्यक्रम में निगम स्कूलों के बच्चों द्वारा बनाई गई स्वच्छता संदेश वाली पेंटिंग्स को भी प्रदर्शित किया गया। चयनित बच्चों को सम्मानित करते हुए निगम आयुक्त ने कहा कि “स्वच्छ और स्वस्थ दिल्ली हमारी प्राथमिकता है। निगम सफ़ाई व्यवस्था को मज़बूत बना रहा है, लेकिन यह तभी संभव होगा जब हर नागरिक इस मुहिम को अपना कर्तव्य समझे।”

उन्होंने कलाकारों की उत्कृष्ट प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए आश्वासन दिया कि ऐसे जनजागरूकता कार्यक्रम भविष्य में भी लगातार आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों ने न सिर्फ़ कला का आनंद लिया, बल्कि यह संकल्प भी लिया कि स्वच्छ दिल्ली, स्वस्थ दिल्ली बनाने में वे सक्रिय भूमिका निभाएँगे।



Comments