अलीपुर में मुख्यमंत्री ने DC के साथ की सफाई, उठी स्वच्छता की नई पहल


अलीपुर में मुख्यमंत्री ने DC के साथ की सफाई, उठी स्वच्छता की नई पहल

- युवाओं और स्वच्छताग्रहियों ने थामा ‘दिल्ली को कूड़े से आज़ादी’ का संकल्प

नई दिल्ली, अलीपुर MCD LIVE NEWS 

राजधानी को कचरे के ढेर से मुक्त करने और स्वच्छ, सुंदर दिल्ली बनाने की दिशा में आज अलीपुर से एक बड़ा संदेश दिया गया। इस मौके पर दिल्ली को कूड़े से आजादी “#DelhiKoKoodeSeAzadi” अभियान के तहत दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने नरेला जोन के उपायुक्त राकेश कुमार आदि के साथ झाड़ू से सफाई की। इन अवसर पर ग्रामीण समिति के चेयरमैन व स्थानीय पार्षद मनोनीत राणा, युवाओं और स्वच्छताग्रहियों ने मिलकर स्वच्छता का संकल्प दोहराया।
इस मौके पर स्वच्छता कर्मियों की निस्वार्थ सेवा को राष्ट्र-निर्माण का पुण्य कार्य बताते हुए कहा गया कि उनका समर्पण हर दिल्लीवासी के लिए प्रेरणा है। अभियान के दौरान लोगों को यह आह्वान किया गया कि जहाँ भी कूड़ा दिखे, उसे अनदेखा न करें, बल्कि अपनी जिम्मेदारी समझकर तुरंत सफाई में योगदान दें।

कार्यक्रम में शामिल युवाओं ने शपथ ली कि वे न केवल अपने आस-पास सफाई का ध्यान रखेंगे बल्कि समाज को भी इस दिशा में जागरूक करेंगे। वहीं स्वच्छताग्रही कर्मियों ने भी कहा कि अगर जनता और प्रशासन साथ आएं तो राजधानी को कचरे से मुक्त करने का सपना जल्द ही साकार हो सकता है।
 अभियान से जुड़े आयोजकों ने यह भी स्पष्ट किया कि यह सिर्फ सफाई का आंदोलन नहीं, बल्कि जवाबदेह नागरिकता की ओर एक बड़ा कदम है। लक्ष्य है—दिल्ली को स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा बनाना।



Comments