सुल्तानपुरी DDA फ्लैट्स का CM रेखा गुप्ता ने किया निरीक्षण



सुल्तानपुरी DDA फ्लैट्स का CM रेखा गुप्ता ने किया निरीक्षण

- वर्षों की उदासीनता के बाद झुग्गीवासियों को मिलेगा सम्मानजनक जीवन

नई दिल्ली | 2 अगस्त 2025 MCD LIVE NEWS 

आज दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने उत्तर-पश्चिम दिल्ली के सुल्तानपुरी स्थित DDA (DUSIB) फ्लैट साइट A-3 का निरीक्षण किया। इस मौके पर दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष सूद, सना
सांसद योगेंद्र चंदोलिया भी उनके साथ मौजूद रहे। यह फ्लैट्स वो हैं जो वर्ष 2011 से ही बनकर तैयार थे, लेकिन पूर्ववर्ती सरकारों की उदासीनता, प्रशासनिक लापरवाही और राजनीतिक दुर्भावना के चलते वर्षों तक वीरान पड़े रहे।
अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “सबका साथ, सबका विकास” के विजन से प्रेरणा लेकर, दिल्ली सरकार द्वारा इन लगभग 50,000 फ्लैट्स का नवीनीकरण किया जा रहा है ताकि दिल्ली के झुग्गीवासियों को उनके अधिकार का सुरक्षित, स्वच्छ और गरिमापूर्ण जीवन मिल सके।

 फ्लैट्स में मिलेंगी सभी बुनियादी सुविधाएं

सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि इन फ्लैट्स में बिजली, पानी, सीवर, शौचालय, पार्क और सामुदायिक सुविधाओं की पूरी व्यवस्था की जाएगी। इन सुविधाओं से झुग्गियों में रहने वाले हज़ारों परिवारों को एक बेहतर जीवन जीने का अवसर मिलेगा।
अरबों रुपये की संपत्ति अब आएगी समाज के काम

यह फ्लैट्स वर्षों से अनुपयोगी पड़े थे, जिन पर अरबों रुपये खर्च किए जा चुके थे। अब सरकार द्वारा इनका नवीनीकरण कर इन्हें समाज के सबसे वंचित वर्ग — झुग्गीवासियों — को सौंपा जाएगा, जिससे ना सिर्फ शहरी विकास को गति मिलेगी, बल्कि सामाजिक न्याय की दिशा में भी एक मजबूत कदम साबित होगा।

 जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भूमिका

इस अवसर पर उत्तर-पश्चिम दिल्ली के सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा कि पूर्व की सरकारें सिर्फ झूठे वादों और वोट बैंक की राजनीति तक सीमित थीं, लेकिन आज हम प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में हर वर्ग के विकास को प्राथमिकता दे रहे हैं। सुल्तानपुरी फ्लैट्स में झुग्गीवासियों को सम्मानपूर्वक बसाना इसी सोच का प्रमाण है।

 'विकसित दिल्ली' की ओर एक और कदम

यह पहल न केवल बेघर परिवारों को स्थायी छत प्रदान करेगी, बल्कि दिल्ली को साफ-सुथरा, संगठित और अधिक रहने योग्य शहर बनाने की दिशा में मील का पत्थर भी साबित होगी।



Comments