छात्रों के लिए बड़ी सौगात : मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुरू की “यूनिवर्सिटी स्पेशल EV बसें”
#दिल्ली छात्रों को मिली सौगात : यूनिवर्सिटी स्पेशल EV बसें हुईं शुरू, सफ़र होगा सुरक्षित और आरामदायक
#दिल्ली में नई शुरुआत : कॉलेज-यूनिवर्सिटी छात्रों के लिए दौड़ीं यूनिवर्सिटी स्पेशल इलेक्ट्रिक बसें
# मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का बड़ा कदम : छात्रों की सुरक्षा और सुविधा के लिए यूनिवर्सिटी स्पेशल EV बस सेवा का शुभारंभ
नई दिल्ली, 28 अगस्त 2025।
दिल्ली के कॉलेज और यूनिवर्सिटी छात्रों को अब मिलेगा बेहतर कनेक्टिविटी और सुरक्षित सफ़र का तोहफ़ा। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज राजधानी में “यूनिवर्सिटी स्पेशल इलेक्ट्रिक बस सेवा” का शुभारंभ किया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य छात्रों को समय पर, आरामदायक और प्रदूषण-मुक्त यात्रा सुविधा उपलब्ध कराना है। नई EV (इलेक्ट्रिक व्हीकल) बसें अत्याधुनिक तकनीक से लैस हैं, जिनमें GPS, CCTV कैमरे, पैनिक बटन और महिला सुरक्षा अलर्ट सिस्टम जैसी सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली का भविष्य हमारे युवा हैं। उन्हें सुरक्षित और सुविधाजनक परिवहन देना सरकार की पहली प्राथमिकता है। यूनिवर्सिटी स्पेशल EV बसें छात्रों को न सिर्फ़ बेहतर कनेक्टिविटी देंगी, बल्कि दिल्ली को प्रदूषण-मुक्त बनाने की दिशा में भी बड़ा कदम साबित होंगी। दिल्ली के परिवहन मंत्री डॉ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यह कदम न सिर्फ छात्रों की यात्रा को आसान और सुरक्षित बनाएगा, बल्कि दिल्ली में ग्रीन ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देते हुए प्रदूषण कम करने में भी मदद करेगा। इस मौके पर सांसद मनोज तिवारी, दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो योगेश कुमार सिंह, परिवहन विभाग आयुक्त निहारिका राय, डीटीसी के MD प्रिंस धवन, आदि अधिकारी, छात्र मौजूद रहे।
इन बसों का संचालन प्रमुख कॉलेजों और विश्वविद्यालय परिसरों से जोड़ते हुए तय रूटों पर किया जाएगा, ताकि छात्रों को मेट्रो और हॉस्टल्स तक निर्बाध कनेक्टिविटी मिल सके।इस मौके पर उपस्थित छात्र-छात्राओं ने इस कदम का स्वागत किया और कहा कि इससे उनका समय बचेगा, सुरक्षा बढ़ेगी और सफ़र का अनुभव भी बेहतर होगा।
Comments
Post a Comment