स्वतंत्रता दिवस पर पतंगबाजी का मज़ा, लेकिन सुरक्षा का रखें ध्यान : TPDDL

स्वतंत्रता दिवस पर पतंगबाजी का मज़ा, लेकिन सुरक्षा का रखें ध्यान : TPDDL 
- टाटा पावर-डीडीएल का दिल्लीवासियों से आह्वान

नई दिल्ली। MCD LIVE NEWS

स्वतंत्रता दिवस की रंगीन तैयारियों के बीच, राजधानी में पतंगबाजी का उत्साह चरम पर है। लेकिन इस खुशी के बीच एक छोटी सी लापरवाही बड़े हादसों को जन्म दे सकती है। यही कारण है कि टाटा पावर-डीडीएल ने दिल्लीवासियों से अपील की है कि पतंग उड़ाते समय बिजली की तारों, खंभों और अन्य बिजली उपकरणों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें कंपनी ने चेतावनी दी है कि खासतौर पर धातु-कोटेड मांझा बिजली का सुचालक होने के कारण ओवरहेड पावर लाइनों को नुकसान पहुंचा सकता है, जिससे न केवल बिजली सप्लाई बाधित होती है, बल्कि बिजली के झटके से गंभीर चोट या मौत का खतरा भी बढ़ जाता है। 33/66 केवी की हाई वोल्टेज लाइनों के ट्रिप होने से बड़े इलाके अंधेरे में डूब सकते हैं और हजारों उपभोक्ता प्रभावित हो सकते हैं।


टाटा पावर-डीडीएल ने नागरिकों से सूत या प्राकृतिक फाइबर की डोर का इस्तेमाल करने और चाइनीज़ मांझा व कांच-कोटेड मांझा से पूरी तरह बचने की अपील की है। ऐसे मांझे न सिर्फ इंसानों बल्कि पक्षियों और दोपहिया चालकों के लिए भी गंभीर खतरा साबित होते हैं।

सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए कंपनी ने जेजे बस्तियों और पुनर्वास कॉलोनियों में रैलियों का आयोजन, रेडियो संदेशों का प्रसारण, और स्कूलों में बच्चों को सावधानियों की ट्रेनिंग देने की योजना बनाई है। अत्याधुनिक तकनीकों की मदद से कंपनी ने उन इलाकों की पहचान भी की है जहां पतंगबाजी के कारण बिजली सप्लाई बाधित होने की संभावना सबसे अधिक है — इनमें जहांगीरपुरी, मंगोलपुरी, सुल्तानपुरी, बुराड़ी, बवाना जैसे क्षेत्र शामिल हैं।

टाटा पावर-डीडीएल के चीफ-ऑपरेशंस एंड सेफ्टी, राज कुमार रस्तोगी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर पतंगबाजी जरूर करें, लेकिन जिम्मेदारी से। बिजली की तारों से दूरी बनाकर रखें और सुरक्षित डोर का इस्तेमाल करें, ताकि त्योहार की खुशी किसी दुर्घटना में न बदल जाए।

जनहित में संदेश:
इस स्वतंत्रता दिवस, रंग-बिरंगी पतंगों से आसमान सजाएं, लेकिन अपनी और दूसरों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। याद रखें — थोड़ी सी सावधानी, बड़ी सुरक्षा।

Comments