UER-2 टोल पर ग्रामीणों ने बोला हल्ला : "हमारा टोल फ्री करो" की गूंज
- UER-2 टोल पर ग्रामीणों का हल्ला बोल: "हमारा टोल फ्री करो"
- मुंडका-बक्करवाला टोल पर NCR गांवों का गुस्सा, NHAI से टोल फ्री की मांग
- ग्रामीणों ने किया UER-2 पर प्रदर्शन, कहा – "जमीन हमारी, सड़क हमारी, टोल क्यों?"
नई दिल्ली/मुंडका-बक्करवाला। MCD LIVE NEWS
दिल्ली NCR के ग्रामीणों का गुस्सा आज मंगलवार सुबह UER-2 (Urban Extension Road-2) के मुंडका-बक्करवाला टोल पर फूट पड़ा। युवा संगठन ग्राम सभा 360 के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और NHAI (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) से साफ-साफ मांग की – “हमारा टोल फ्री करो।”
विरोध में मुंडका, बक्करवाला समेत आसपास के दर्जनभर गांवों के लोग बड़ी संख्या में जुटे। ग्रामीणों ने एकजुट होकर टोल नाके पर नारेबाजी की। मौके पर पुलिस और प्रशासन भी भारी संख्या में मौजूद रहा ताकि हालात नियंत्रण में रहें। ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क मूलतः दिल्लीवासियों की सुविधा के लिए बनी है, लेकिन स्थानीय निवासियों पर टोल का बोझ डालना अन्यायपूर्ण है। उनका सवाल है कि जब केंद्र सरकार को पहले से मालूम था कि यहां विरोध होगा, तो क्यों ग्रामीणों की आवाज अनसुनी की गई?
ग्रामीणों ने कहा कि "सरकार को सुर्खियां बटोरनी थीं, इसलिए UER-2 का उद्घाटन कर दिया, लेकिन जिन गांवों की जमीन और जीवन इस सड़क से प्रभावित हो रहा है, उनकी तकलीफों को अनदेखा कर दिया गया।"
ग्राम सभा 360 के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही NHAI और सरकार ने टोल फ्री करने की ठोस घोषणा नहीं की, तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे रोजमर्रा के काम से बाहर जाते हैं और हर बार टोल चुकाना उनके लिए आर्थिक बोझ है। हम सड़क पर अपने हक के लिए खड़े हैं, सुविधा के नाम पर शोषण बर्दाश्त नहीं होगा। बता दे कि अब ग्रामीणों की इस मांग को लेकर सरकार और NHAI की अगली प्रतिक्रिया क्या होगी, इस पर सबकी नज़रें टिकी हैं।
Comments
Post a Comment